चंदौली जिले के इंडियन बैंक में बड़ा फर्जीवाड़ा, फर्जी चेक से निकाले गए हजारों रुपए
करोड़ों की डकैती के बाद भी इंडियन बैंक में जारी है फर्जीवाड़ा, खातेधारक के फर्जी हस्ताक्षर करके निकाले हजारों रुपए
चंदौली जिले के इंडियन बैंक में धोखाधड़ी का एक बड़ा मामला सामने आया है। बैंक के कर्मचारियों की मिलीभगत से एक फर्जी चेक के जरिए एक फ्रॉड ने एक खाताधारक को ₹14000 की चपत लगा दी है और बैंक अब इस पूरे मामले से अपना पल्ला झाड़ रहा है और चेक बुक की गड़बड़ी बता रहा है।
आपको बता दें कि चंदौली जिले के मुख्यालय पर रहने वाले सियाराम तिवारी की पत्नी सत्यभामा तिवारी का खाता इंडियन बैंक में है। उन्होंने अपने खाते में लाखों रुपए रखे थे और इसके लिए बकायदा एक चेक बुक भी जारी करवा रखा था। लेकिन किसी अन्य व्यक्ति ने उनके खाते से अचानक ₹14000 एक फर्जी चेक के जरिए निकाल लिया है।
कहा जा रहा है कि इस चेक पर उनका साइन भी नहीं है। ऐसी स्थिति में बैंक की कार्यप्रणाली पर एक बड़ा सवाल उठता है कि कैसे किसी फर्जी चेक के जरिए बैंक बिना खाता धारक के स्पष्ट हस्ताक्षर के हजारों रुपए के भुगतान कर दे रहा है। कहीं ना कहीं इस पूरे खेल में बैंक कर्मी भी संलिप्त हैं, जिसके जरिए खाताधारकों को चूना लगाने की कार्यवाही की जा रही है।
आपको बता दें कि चंदौली जिले के इसी इंडियन बैंक में 40 लॉकरों को काटकर करोड़ों रुपए के जेवरात और गहनों की डकैती का मामला आया है, जिसको लेकर बैंक के खिलाउ आंदोलन जारी है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*