लाकरधारकों ने बैंक को दी 3 दिनों की मोहलत, बात नहीं बनी तो नहीं चलेगा बैंक
चंदौली जिले में इंडियन बैंक के 40 लाकरो को तोड़कर हुई करोड़ों रुपए के जेवरात व और कीमती सामानों की डकैती के मामले में आज लाकर धारियों ने इंडियन बैंक के दोनों शाखाओं पर तालाबंदी की तालाबंदी के दौरान पूरे दिन बैंक के अधिकारी और पुलिस के लोग काफी देर तक लाकर धारियों की मान मनोबल करते रहे लेकिन लाकरधारी किसी भी कीमत पर मानने को तैयार नहीं थे।
इस दौरान पुलिस की मध्यस्थता के बाद एक बार फिर से बैंक प्रबंधन ने सारे मामले को निपटाते हुए अधिकतम मुआवजे भुगतान की बात कही है और इसके लिए एक पत्रक पीड़ित लाकर धारियों से लिया है। वही पुलिस ने 1 सप्ताह के भीतर मामले का खुलासा करने का भरोसा दिया है। आपको बता दें कि चंदौली जिला मुख्यालय पर इंडियन बैंक के दोनों शाखाओं में तालाबंदी के बाद सैकड़ों की संख्या में लाकर आरी और उनके परिवार के लोग सुबह 10 बजे से लेकर सायंकाल 6:00 बजे तक उपस्थित रहे ।
इस मौके पर इंडियन बैंक के चीफ मैनेजर राजीव तिवारी ने सभी लाकर धारकों से कहा है कि वह बैंक के चेयरमैन और अन्य आला अफसरों से बात कर कर मामले को सुलझाने की कोसिस करेंगे ताकि बैंक में दोबारा तालाबंदी ना हो।
आपको बता दें कि इस मामले धरना दे रहे लाकर धारी इस बात पर बैंक का ताला खोलने के लिए राजी हुए कि पुलिस 1 सप्ताह के भीतर मामले का खुलासा कर लेगी वहीं बैंक सारे पीड़ित लाकर धारियों के सवालों का जवाब देते हुए अधिकतम भुगतान कराने की पहल करेगा और 3 दिन के भीतर बैंक के अधिकारी लिखा पढ़ाई में उनके सारे सवालों का जवाब देंगे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*