सैयदराजा के लाल को मिली इंडो-यूएस फेलोशिप, डॉ. आनंद को मिला यह गौरव
चंदौली जिले के सैयदराजा बाजार के एक होनहार नौजवान को प्रतिष्ठित इंडो-यूएस फैलोशिप मिली है, जिससे वह अपनी उच्च शिक्षा को आगे जारी रखते हुए कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के रसायन विभाग के प्रो. जी. चेन के निर्देशन में कार्बोहाइड्रेट और गलईकोकंजुगेट की क्रियाविधि पर शोध कार्य करेंगे।
सैयदराजा बाजारे के मूल निवासी डॉ. आनंद कुमार अग्रहरि को प्रतिष्ठित इंडो-यूएस फैलोशिप मिलने के बाद घर-परिवार में खुशी का माहौल है। आनंद के साथ इस फैलोशिप को पाने के लिए देश के प्रतिष्ठित शोध संस्थानों व विश्वविद्यालयों से शोधार्थियों ने आवेदन किया था, लेकिन उसके लिए वाराणसी के बीएचयू में अध्ययनरत रसायन विभाग के शोधार्थी डॉ. आनंद को इसके लिए सेलेक्ट किया गया है।
बताया जा रहा है कि यह फैलोशिप आनंद को अमेरिका की प्रसिद्ध कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी ने अपने शोध कार्य को आगे बढ़ाने के लिए दी है। आनंद का चयन कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के रसायन विभाग के प्रो. जी. चेन के निर्देशन में कार्बोहाइड्रेट और गलईकोकंजुगेट की क्रियाविधि पर शोध कार्य करेंगे।
मेधावी डॉ. आनंद का पूरा होगा सपना
आपको बता दें कि सैयदराजा निवासी डॉ. आनंद के पिता लाला प्रसाद अग्रहरि एक व्यवसायी है और माँ गृहणी के रूप में बच्चों के साथ साथ परिवार की देखभाल करती हैं। आनन्द ने बीएससी एमएससी और पीएचडी काशी हिन्दू विश्विद्यालय से पूरा किया है। अब कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी की तरफ से यह प्रतिष्ठित फेलोशिप 1 अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2023 तक के लिए दिया है। उनकी इस उपलब्धि पर उनके सुपरवाइजर रसायन विज्ञान के प्रोफेसर विनोद कुमार तिवारी ने कहा कि आनंद को फैलोशिप प्राप्त होने पर अन्य शोधार्थियों का मनोबल बढ़ेगा और वे अच्छा कार्य करने को प्रेरित होंगे।
इंडो-यूएस फेलोशिप मिलना गौरव की बात
डॉ. आनंद अग्रहरि के इंडो-यूएस फेलोशिप मिलने के बाद परिवार व रिश्तेदारों के साथ-साथ सैयदराजा कस्बा के व्यापारियों और नगरवासियों में भी खुशी देखी जा रही है। नगर पंचायत के चेयरमैन वीरेंद्र जायसवाल ने कहा कि एक व्यापारी का बेटा अमेरिका में शोध करेगा। यह हमारे पूरे कस्बे के लिए गौरव की बात है। इससे दूसरे होनहार छात्रों को प्रेरणा मिलेगी। उसके लिए जो कुछ मदद की जरूरत होगी हम सभी लोगों के द्वारा की जाएगी।a
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*