अखिलेश यादव को नेता प्रतिपक्ष चुने जाने की हार्दिक बधाई: जितेंद्र सिंह
चंदौली जिले में समाजवादी पार्टी के नेता जितेंद्र सिंह यादव ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को नेता प्रतिपक्ष चुने जाने की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की तथा कार्यकर्ताओं के साथ मिठाई बांटकर खुशियों का इजहार किया साथ ही जितेंद्र सिंह यादव जीतू यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बन गए हैं।
इस संबंध में विधानसभा सचिवालय ने सूचना जारी कर दी है। उन्हें शनिवार को ही सपा विधायक दल की बैठक में विधानमंडल दल का नेता चुना गया। उन्होंने करहल विधानसभा सीट से चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी। इसके बाद अखिलेश यादव ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। साथ ही सपा नेता ने कहा कि वह विधानसभा में यूपी की जनता के मुद्दे उठाएंगे।
उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार महंगाई बेरोजगारी चरम सीमा पर है जो जनता के ऊपर डायन बनके मर्डरा रही है इन जैसे मुद्दे पर विधानसभा में आवाज उठाई जाएगी और सही कार्य करने हेतु सरकार पर दबाव भी दिया जाएगा व सरकार के अन्याय के खिलाफ सदन से लेकर सड़क तक संघर्ष करने का काम भी किया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*