जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली के रोजगार मेले में 86 बेरोजगारों को मिली नौकरी, इन कंपनियों ने किया सेलेक्शन

बच्चों का चयन उनके शैक्षिक योग्यता व  मौखिक रूप से किए गए प्रश्नों के जवाब के अनुसार ही किया जाएगा तथा हर स्किल वाले नौजवान को नौकरी मिलेगी। 
 

रोजगार मेले में आए काबिल युवाओं को मिली नौकरी

229 में से 86 का हुआ सेलेक्शन

इन कंपनियों ने किया सेलेक्शन
 

निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन उ0प्र0 लखनऊ के निर्देश के क्रम में जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय आईटीआई चन्दौली के तत्वावधान में आज 25 अगस्त को राजकीय आईटीआई परिसर रेवसां में रोजगार मेला आयोजित किया गया। 
इसकी जानकारी मिलने के बाद युवा सुबह से ही नौकरी के लिए राजकीय आईटीआई रेवसां में अपना पंजीकरण कराने के लिए आ गए। 

Jobs to 86 Youths

नौकरी में सेलेक्ट होने के लिए लिए युवाओं की काफी भीड़ देखी गयी। इस मौके पर  जिला रोजगार अधिकारी गिरिजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि बच्चों का चयन उनके शैक्षिक योग्यता व  मौखिक रूप से किए गए प्रश्नों के जवाब के अनुसार ही किया जाएगा तथा हर स्किल वाले नौजवान को नौकरी मिलेगी। 

 इस रोजगार मेला में वाकरू इण्टरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड, जी 04एस, एलआईसी, एल एण्ड टी (L&T) प्राइवेट लिमिटेड तथा अन्य कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। मेले में लगभग 229 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें से 86 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। 

इस अवसर पर आये हुए अभ्यर्थियों से वार्ता कर जिला रोजगार सहायता अधिकारी गिरीजेश कुमार गुप्ता द्वारा तकनिकी क्षेत्र में रोजगार के अवसरों के सम्बन्ध में मार्गदर्शन दिया गया तथा उन्हें अपनी योग्यता अनुसार विभिन्न प्रतिभागी कम्पनियों साक्षात्कार देने सम्बन्धी मार्गदर्शन दिया गया।

 इस मौके पर सुनील कुमार व आनन्द कुमार श्रीवास्तव कार्यदेशक, विवेक यादव, रति प्रकाश, अब्दुल कुद्दूस आदि लोग उपस्थित रहकर मेले के सफल संचालन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*