जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

केशरवानी समाज के सम्मेलन में राजनीतिक भागीदारी तथा उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने की की गई वकालत

चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर में केसरवानी वैश्य समाज का एक दिवसीय जिला सम्मेलन केसरी नंदन उत्सव वाटिका में रविवार की शाम आयोजित की गई।
 

केशरवानी समाज के सम्मेलन

राजनीतिक भागीदारी तथा उच्च शिक्षा पर हुई चर्चा 

चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर में केसरवानी वैश्य समाज का एक दिवसीय जिला सम्मेलन केसरी नंदन उत्सव वाटिका में रविवार की शाम आयोजित की गई। सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राष्ट्रीय महामंत्री डॉक्टर वीरेंद्र केसरवानी ने कुलगुरू महर्षि कश्यप के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन के साथ किया।

 बताते चलें कि सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ वीरेंद्र केसरवानी ने कहा कि केशरवानी समाज अब जागरुक हो रहा है। पूरे प्रदेश में चंदौली ऐसा जिला है जहां हर नगर हर बाजारों में अपनी जाति का गठन पूरा किया जा चुका है इसके लिए जिला अध्यक्ष गायक अशोक सिद्धार्थ केसरवानी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने सभी जिले में संगठन का विस्तार करने और उसे गतिशील बनाने पर उपस्थित स्वजातीय बंधुओं का आह्वान किया है।

Kesharwani Samaj Sammelan

  सैदूपुर के अध्यक्ष गोविंद केशरी ने कहा कि देश को आजाद हुए 7 दशक से अधिक का समय बीत गया लेकिन राजनैतिक क्षेत्र में हमारी भागीदारी शून्य के बराबर है। सरकारों का गठन हम करते हैं, हमारे टैक्स से देश की अर्थव्यवस्था को गति मिलती है, इसके बाद भी हम काफी पीछे हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरियों में भी हमारी संख्या कहीं दिखाई नहीं देती, इसके लिए हम सभी को अपनी भावी पीढ़ियों को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आगे लाने के लिए निरंतर प्रयास करना होगा। तभी हम व्यापार के साथ सरकारी नौकरियों में उच्च पदों तक भावी पीढ़ियों को आगे भेजने में कामयाब हो सकेंगे।

  सम्मेलन में चंदौली नगर कमेटी के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ जिलाध्यक्ष गायक अशोक सिद्धार्थ केसरवानी द्वारा दिलाया गया। तथा पूरी निष्ठा और लगन के साथ एकजुट होकर कार्य करने पाठ पढ़ाया गया। तथा होली मिलन समारोह कराने का सुझाव हर कमेटी को दिया।

 

Kesharwani Samaj Sammelan

इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीकांत गुप्ता , महेश प्रसाद गुप्ता , विनोद कुमार केसरी , धर्मेंद्र कुमार गुप्ता , गोविंद केशरी , रामनिवास केसरी , कृष्ण कन्हैया केसरी , आशीश केशरी ,मुन्ना केसरी , सुनील केसरी , कपिलदेव केशरी, सत्य प्रकाश केशरी एडवोकेट , सुरेंद्र केसरी , मोहित केशरी , हेमन्त केशरी , आदर्श केशरी, रामसेवक केसरी , भईया लाल केशरी , मनोहर केसरी ग्राम प्रधान, सारांश केसरी ग्राम प्रधान, बद्री प्रसाद केसरी , नवीन केसरी, अभिषेक केशरी, आशीष केसरी, रवि केशरी, स्वेता सिद्धिदात्री केशरी एडवोकेट, डॉ हनुमान केशरी, अजय केशरी सहित कई सदस्यों ने अपना अपना विचार व्यक्त करते हुए संगठन को और मजबूती प्रदान करने व आगे बढ़ाने के लिए कई प्रमुख सुझाव दिए। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला अध्यक्ष गायक अशोक सिद्धार्थ केसरवानी ने किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*