जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रधानमंत्री के नाम कोटेदारों का ज्ञापन, जिला पूर्ति अधिकारी को सौंपा नौ सूत्रीय ज्ञापन
माननीय प्रधानमंत्री जी और माननीय मुख्यमंत्री द्वारा लगातार फ्री पर फ्री राशन वितरण कराया जा रहा है। लेकिन हम सभी लोगों का जो भी नाम मात्र कमीशन है, वह समय पर नहीं मिल पा रहा है।
आल इंडिया फेयर प्राइज शॉप डीलर्स एसोसिएशन का ज्ञापन,
प्रधानमंत्री जी के नाम लिखा है मांगों का ज्ञापन
चंदौली जिले में आल इंडिया फेयर प्राइज शॉप डीलर्स एसोसिएशन के हाईकमान के आह्वान पर अपनी समस्या और कमिशन बढ़ोतरी को लेकर जनपद चंदौली इकाई के कोटेदार संघ के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में सभी कोटेदार बंधुओं ने माननीय प्रधानमंत्री जी के नाम लिखा ज्ञापन जिला पूर्ति अधिकारी को सौंपा।
बताते चलें कि ज्ञापन के प्रमुख समस्या के बारे में जिला अध्यक्ष बृजेश सिंह ने बताया कि कोटेदारों का कमीशन मात्र 70 रुपया प्रति क्विंटल है, जिसे तत्काल बढ़ाया जाए। क्योंकि इतने कम कमीशन में हम कोटेदार भाईयों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है।
माननीय प्रधानमंत्री जी और माननीय मुख्यमंत्री द्वारा लगातार फ्री पर फ्री राशन वितरण कराया जा रहा है। लेकिन हम सभी लोगों का जो भी नाम मात्र कमीशन है, वह समय पर नहीं मिल पा रहा है।
उन्होंने चंदौली समाचार के संवाददाता से बातचीत के दौरान बताया कि चावल, गेहूं, चीनी की हैंडलिंग हानि एक किलो प्रति क्विंटल की अनुमति दी जानी चाहिए। जब भी हम लोगों को राशन दिया जाए वह हमेशा जूट के बोरों में दिया जाए।
कोटेदार बंधुओ को कोरोना वारियर्स का दर्जा दिया जाए और कोरोना से मृत परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए। इन सभी बातों को लेकर जिला आपूर्ति अधिकारी को पत्रक सौंपा गया।
अपने संबोधन में प्रदेश सचिव ज्ञानधर तिवारी ने बताया कि हम लोगो की मांगों को तत्काल माना जाए। हम लोग बहुत दिनों से संघर्ष करते आ रहे हैं, लेकिन सरकार के उदासीन रवैए से हम लोगों की मांगों को हमेशा अनसुना किया जाता है। अगर हम लोगों की मांगों को नहीं माना गया तो हम वितरण का कार्य बंद करके 2 अगस्त को अपने आलाकमान के नेतृत्व में संसद का घेराव करने का कार्य करेंगे। इस दौरान मुख्य रूप से बृजेश सिंह, ज्ञानधर तिवारी, बृजेश बिंद, अभिषेक मिश्र, अवधेश मिश्रा उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*