छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 सितंबर, करें अपना आवेदन
चंदौली जिले में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 सितंबर निर्धारित की गई है। इसके लिए कक्षा 8 में अध्ययन करने वाले विद्यार्थी पात्र हैं और अपना आवेदन कर सकते हैं।
राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना के सम्बंध में नगर पालिका इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ महेंद्र पांडेय ने बताया कि उक्त परीक्षा छह नवम्बर को जिला स्तर पर आयोजित की जाएगी। इसके लिए कक्षा 8 में अध्ययनरत विद्यार्थी पात्र होंगे। सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए कक्षा सातवीं में 55 प्रतिशत व एससी एसटी के लिए 50 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण होना आवश्यक है। छात्रों के अभिभावकों की वार्षिक आय साढ़े तीन लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
साथ ही कहा कि इसमें राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, स्थानीय निकाय, परिषदीय विद्यालयों के छात्र आवेदन कर सकते है। लेकिन इसमें केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, राजकीय आवासीय विद्यालय व सैनिक विद्यालयों के छात्र पात्र नहीं होंगे। इससे सम्बंधित कागजात वेबसाइट पर अपलोड करना अनिवार्य है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*