जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गंदे नाले की सफाई के लिए व्यापारियों ने की विधायक रमेश जायसवाल से अपील, दे रहे हैं आश्वासन

विधायक ने यह भी कहा कि इस कार्य को पूर्ण कराने के लिये सिस्टमेटिक तरीके से एक प्रोजेक्ट तैयार हो रहा है, जिसे वह बाकायदे ध्यान देकर पूर्ण कराने की कोशिश करेंगे, जिससे इसका स्थायी समाधान हो। 
 

चंदौली  जिले में जिला मुख्यालय में बाजार के भीतर बहने वाला गंदा नाला एक बड़ी समस्या है। इसे नगर की बड़ी समस्याओं में जिना तो जाता है, लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं देता है। भीतरी बाजार में बहते हुये गंदे नाला की समस्या को हल करने के लिए कोई मदद नहीं करता बल्कि लोग उसमे रोड़ा डालते हैं। इसी बात को लेकर नगर के व्यापारी बंधुओं ने शनिवार को विधायक रमेश जायसवाल से मुलाकात की तो विधायक ने एकबार फिर से आश्वासन दिया।

MLA Ramesh Jaiswal

 विधायक रमेश जायसवाल ने लोगों को बातचीत के दौरान बताया कि वह इस  जटिल समस्या से महीने भर पहले से ही अवगत हैं। इसको लेकर वह सम्बन्धित विभाग से वार्तालाप भी कर चुके हैं। व्यापारियों से चर्चा करते हुये उन्होंने कहा कि तत्कालिक विभागीय अधिकारी से बातचीत की है और जल्द से जल्द NOC क्लियर कराने हेतु निर्देश दिया है। 

विधायक ने यह भी कहा कि इस कार्य को पूर्ण कराने के लिये सिस्टमेटिक तरीके से एक प्रोजेक्ट तैयार हो रहा है, जिसे वह बाकायदे ध्यान देकर पूर्ण कराने की कोशिश करेंगे, जिससे इसका स्थायी समाधान हो। 

इस मौके पर व्यापारियों के साथ पहुंचे फिरोज उर्फ (गुड्डू)  ने कहा कि विधायक बनने के बाद चार महीने के अंदर उनके समक्ष जनता ने कई बड़ी समस्याओं को रखा है। फिर भी वह जनता को समय देकर तुरन्त एक्शन ले रहे हैं। देखना है कि इस मामले में वह कितनी इमानदारी से मेहनत करते हैं।

मौजूद लोगों में रामदुलारे साह , धनजी गुप्ता, प्रदीप कुमार गुप्ता, जितेंद्र ,बबलू सिंह,  दिनेश जी, सोनू , विजय चौहान और अन्य कई लोग उपस्थित थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*