MLA सुशील सिंह ने किया गाँव गाँव जनसंपर्क, 1 दर्जन गांव का भ्रमण कर सुनी लोगों की समस्याएँ
MLA सुशील सिंह ने किया गाँव गाँव जनसंपर्क
1 दर्जन गांव का भ्रमण कर सुनी लोगों की समस्याएँ
जनसंपर्क के दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं को गिनाया और उसके लाभ को बताया। विधायक ने कहा कि सरकार हर वर्ग सहित समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुचाने के लिये संकल्पित है। भाजपा के सरकार में भ्र्ष्टाचार का कोई स्थान नही है। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या को सीधे मुझ से कहिये आप को हर संभव मदद किया जाएगा।
उन्होंने कहा आने वाले दिनों में भाजपा के कमल का बटन दबा कर अपना और अपने क्षेत्र के साथ इस प्रदेश और देश के निर्माण में योगदान दें।
इस मौके पर मौजूद रहे सम्मानित क्षेत्र ग्राम वासी के लोग मृत्युंजय सिंह, दीपू, इंदर सिंह बाबा, जिला पंचायत सदस्य रामदयाल बिंद, रामा शंकर जायसवाल, मुन्ना बिंद, अनिल गुप्ता, अजय पांडेय, संतोष जायसवाल, राजू चौधरी, छोटू बिंद, महेंद्र राम, मनापासून, मनोज सिंह, अभिजीत, पवन इत्यादि सम्मानित लोग सम्मिलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*