जानिए सैयदराजा विधानसभा में कौन पाया कितना मत, सुशील सिंह कितने मतों से हुए विजयी
चंदौली समाचार पर जानिए कि सैयदराजा विधानसभा चुनाव लड़े हुए प्रत्याशियों को किस प्रकार वोट दिए गए और कितने वोट पाकर सैयदराजा विधायक रूप में काबिज होने वाले सुशील सिंह ने मनोज सिंह को कितने वोटों से किस प्रकार परास्त किया।
आप को बता दें कि मतगणना में कुछ राउंड तक मनोज सिंह भारी पड़े सुशील पर लेकिन सुशील जब भारी पड़े तो मनोज को धर दबोचे और परास्त ही कर डाले ।
बता दें कि सैयदराजा विधानसभा कि 8 बजे मतगणना प्रारंभ हुई प्रथम राउंड में अमित कुमार लाला 881 मनोज कुमार सिंह 4039, विमला बिंद 48 ,सुशील सिंह 1567, महेश कुमार 15, साहेब जमाखान 24, सिद्धार्थ 19, सुरेश सिंह 13, नीलू सिंह उर्फ नीलम सिंह 10, रमेश 7, रविंद्र 27, नोटा को 54 वोट प्राप्त हुए लेकिन दूसरे राउंड की मतगणना जब हुई तो उस मतगणना में मनोज सिंह पीछे होते गए और उनकी बढ़त धीरे-धीरे कम होती गई लेकिन चौथे राउंड में फिर उन्होंने सुशील सिंह को पछाड़ा ।
सुशील सिंह 2807 मत पाए वहीं मनोज सिंह 3182 मत प्राप्त किए। उसके बाद पांचवें राउंड में सिर्फ सुशील सिंह ने उन्हें पछाड़ने का काम जारी रखा और यह क्रम नवमी राउंड तक चलता रहा । दशमी राउंड में सिर्फ सुशील सिंह 2911 मत पाए और मनोज सिंह 3744 मत प्राप्त किए। उसके बाद 11 में राउंड में मनोज सिंह फिर परास्त होना शुरू हुए लेकिन 14 और 15 राउंड में मनोज सिंह सुशील सिंह को परास्त करने का काम किए।
वही 16 राउंड से जब सुशील सिंह ने परास्त करना शुरू किए 26 में राउंड में फिर मनोज सिंह ने 4246 पाए तो वही सुशील सिंह 3020 मत पाए। उसके बाद सुशील सिंह ने 29 राउंड तक बढ़त को बनाए रखें और कुल मत उन्होंने 87546 व पोस्टल मत 345 प्राप्त किए।
वहीं मनोज सिंह डब्लू ने 76320 व पोस्टल मत 654 मत प्राप्त किए और दूसरे स्थान पर रहे । तीसरे स्थान पर अमित यादव उर्फ लाला ने 36694 व पोस्टल मत 154 वोट प्राप्त किए। कांग्रेस पार्टी कि विमला बिंदनी 2147 व पोस्टल 8 मत प्राप्त किए। महेश कुमार 784 व पोस्टल मत एक। साहे जमा खान 1746 व पोस्टल मत 3 ,सिद्धार्थ 404 व पोस्टर मत दो ,सुरेश सिंह 289 व पोस्टर मत 4 ,नीलू सिंह जो कि मनोज सिंह की पत्नी यह 427 मत प्राप्त की। जिसमें पोस्टल मत एक प्राप्त हुआ ।रमेश कुमार कुल मत 260 प्राप्त की है जिसमें पोस्टर मत की संख्या जीरो रही ।वही रविंद्र ने 631 मत प्राप्त किए और पोस्टल मतों की संख्या जीरो रही। इसके साथ ही साथ नोटा पर कुल 1645 मत प्राप्त हुए।
वही आपको बता दें कि टोटल मत प्राप्त करने वाले संख्या कुछ इस प्रकार रही अमित यादव 36848, मनोज सिंह डब्लू 76974, विमला बिंद 2155, सुशील सिंह 87 891, महेश कुमार 749, साहेजमा खान 1749, सिद्धार्थ 406, सुरेश सिंह 293, नीलू सिंह 428, रमेश 260, रविंदर 631 तथा नोटा पर कुल मतों की संख्या 1645 रही।
210031 मतों की गणना की गई जिसमें सुशील सिंह 87 891 मत पाकर प्रथम स्थान पर रहे। वहीं द्वितीय स्थान पर मनोज सिंह डब्लू रहे । 10917 मत अधिक प्राप्त कर सैयदराजा के विधायक के रुप में काबिज हो गए ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*