रैथा गांव में जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनते नजर आये पूर्व विधायक मनोज सिंह W
रैथा गांव में जनचौपाल
ग्रामीणों की समस्याएं सुने पूर्व विधायक मनोज सिंह W
आगे कहा कि मैंने अपने कार्यकाल में दस पावर हाउस बनवाया, दो 25 बेड का अस्पताल बनवाया चिरई गांव व कमालपुर में जब कि इस सरकार के विधायक में इतना दम नही हुआ कि बने अस्पतालों में डॉक्टरों की नियुक्ति कराकर जनता की समस्याओं को दूर कर सके । माधोपुर कृषी उद्यान के पास पशू अस्पाल बनवाया वहाँ भी आज तक कोई डॉक्टर नियुक्त नही हुए । जिससे किसानों के पशुओं का ईलाज हो सके । नौ लिफ्ट कैनाल लगवाया । भुपौली लिफ्ट कैनाल की छमता बृद्धि करवाया । सकलडीहा अंमडा मार्ग बनवाया । सैयदराजा में महिला डीग्री कॉलेज बनवाया । कमालपुर में स्वतंत्रता सेनानी स्व0हरिनारायण अग्रहरी जी के नाम पर प्रवेश द्वार बनवाया । जिसपर लगे शीला पट्ट पर मेरे नामों को ग्रान्डर से मिटाकर वर्तमान विधायक ने अपने नाम का शिलापट्ट लगवा या ।
आगे कहा कि भाजपा विधायक केवल गांवो में प्रधानों के द्वारा कराए गये कामो पर अपने नाम का शिला पट्ट लगाने का काम किए और कहा कि मैंने अपने कार्यकाल में सात दिन नौजवानों के लिए आवाजापुर में सेना भर्ती कराया । तीन फायर सब स्टेशन मंजूर कराया । जिसका जीत जागता उदाहरण रैथा फायर स्टेशन है । मैंने अपने कार्यकाल के कराये गए कामो को गिनाते थक जाऊँगा । परन्तु विरोधी कहेंगे कि क्या किए ।
गंगा कटान का मुद्दा मेरे एजेंडे में रहा । मैं कई बार सदन में उठाया परन्तु तजुर्बा की कमी के कारण असफल होगया । मैं केवल गंगा कटान की बात उठता रहा । यह समस्या पूरे देश की नदियों पर लागू होने के कारण कोई ध्यान नही देता था । जब कि मैं केवल चन्दौली जनपद के सैयदराजा की बात किया होता तो वह भी समाधान करीब करीब हो गया होता । मनोज जो कहता है उसे पूरा कराने का दम रखता है। इसी विश्वास के साथ मैं लोगो से सम्पर्क कर समर्थन मांग रहा हु की जो उस कार्य काल मे काम अधूरे है उन्हें पूरा करुगा । आप लोग भी सात मार्च को साइकिल पर बटन दबाकर अपना कर्तब्य निभाना ।
इस दौरान अवधेश राय, लकड़ी राय, सतेंद्र राय विक्की राय,श्रीनिस राय, दुर्गेश ,मनीष,ढोलन विश्वकर्मा, नामवर विश्वकर्मा, सन्तोष बहेलिया, पारस बहेलिया फिरोज अहम, इम्तियाज अली,रुस्तम मंजीत राहुल राय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे । चौपाल की अध्यक्षता कासिम अली एवं संचालन नन्दकुमार राय ने किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*