जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मिलान फाउंडेशन व ग्राम्या संस्था की ओर से किशोरी के लिए कार्यशाला

समारोह में कार्यक्रम संबंधी किट (किताब, बैग, टी शर्ट, पेन, रजिस्टर आदि का वितरण किया किया गया। इसमें चयनित 44 गर्ल आइकान्स और उनके अभिभावक मौजूद रहे।
 

नवचयनित गर्ल आइकान्स किशोरियों के लिए कार्यशाला

44 गर्ल आइकान्स और उनके अभिभावक रहे मौजूद

सीडीओ अजितेंद्र नारायण ने किया शुभारंभ

चंदौली जिले के कृषि विज्ञान केंद्र सभागार में बुधवार को मिलान फाउंडेशन व ग्राम्या संस्था की ओर से समारोह आयोजित किया गया। इसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि सीडीओ अजितेंद्र नारायण ने किया। समारोह में कार्यक्रम संबंधी किट (किताब, बैग, टी शर्ट, पेन, रजिस्टर आदि का वितरण किया किया गया। इसमें चयनित 44 गर्ल आइकान्स और उनके अभिभावक मौजूद रहे। नवचयनित गर्ल आइकान्स किशोरियों के साथ कार्यक्रम को लेकर ओरिएंटेशन किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण कहा कि समाज में ऐसी बहुत सी प्रतिभाशाली नेतृत्त्व क्षमता से युक्त आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की किशोरियां हैं। जो अपने सपने पूरा करना चाहती है। लेकिन उनकी प्रतिभा को निखारने का अवसर ही उपलब्ध नहीं होता है। ऐसी किशोरियों के लिए 2015 से संस्था की तरफ से गर्ल आईकान कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होंने किशोरियों का और संस्था का उत्त्साहवर्धन किया। कहा कि जनपद नीति आयोग के तहत इसपरेशनल जिला है। 

Milan Foundation

सीडीओ ने कहा कि मिलान फाउंडेशन व ग्राम्या संस्था की ओर से किशोरियों के विकास के लिए कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। यह काफी सराहनीय कार्य है। इसमें सहयोग करने और आगे बढ़ाने की जरूरत है।

ग्राम्या संस्था की बिंदू सिंह ने बताया कि इस बार गर्ल आईकॉन कार्यक्रम 2022 बैच के लिए 1200 से अधिक किशोरियों का चयन की गया है। इसी क्रम में मिलान की तरफ से अपनी साथी संस्थाओ के सहयोग से प्रत्येक जिले से चयनित गर्लकान्स और उनके अभिभावकों के लिए एक जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 

कार्यक्रम में ग्राम्या संस्था की नीतू, सुरेंद्र, रामविलास, मिलान टीम की नेहा, परनीति, कुमुद के अलावा गौरी, सानियां, लल्ली, काजल सहित अन्य किशोरियां मौजूद रही।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*