जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

SDM के निर्देश पर चलेगा अभियान, जिला मुख्यालय पर यातायात व्यवस्था के लिए NHI प्रशासन और यातायात विभाग हुआ अलर्ट

चंदौली जिले के मझवार रेलवे स्टेशन के समीप नेशनल हाइवे की दोनों पटरियों को अतिक्रमण मुक्त कराने का अभियान चलाया जा रहा है । 
 
नेशनल हाइवे की दोनों पटरियों को अतिक्रमण मुक्त कराने का अभियान

चंदौली जिले के मझवार रेलवे स्टेशन के समीप नेशनल हाइवे की दोनों पटरियों को अतिक्रमण मुक्त कराने का अभियान चलाया जा रहा है । अभी तक जिन दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान नहीं हटाएं हैं उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की तैयारी जिला प्रशासन द्वारा आरंभ कर दी गयी है।

 इसके साथ ही आज एनएचआई के अधिकारी व  यातायात डीएसपी ने एनएचआई कि जमीन का सीमांकन किया। विकास भवन से लगाए जिला अस्पताल तक जमीन को अवैध अतिक्रमण मुक्त  कराया जाएगा। हाईवे ओवरब्रिज की दीवार से 26 मीटर की जमीन NHI प्रशासन ने जमीन चिन्हित किया है ।


सदर कचहरी के पास हाईवे की 47 मीटर जमीन चिन्हित की गई। हाईवे विस्तार की इस प्रक्रिया में कई प्रतिष्ठान होंगे जमिजोंद करने के लिए  बुल्डोजर चलाया जायेगा। जिलामुख्यालय को अतिक्रमण मुक्त और जाम मुक्त करने को जिला प्रशासन अब सचेत हो गया है।

 बता दें कि चंदौली जिला मुख्यालय पर हो रहे आए दिन जाम की समस्या को देखते हुए सदर उप जिलाधिकारी के निर्देश पर आज अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए पीडब्ल्यूडी एनएचआई तथा यातायात विभाग ने स्वयं कमान संभालते हुए जमीन को चिन्हित करने के साथ ही साथ अतिक्रमण कहां तक किया गया है । इसका भी निर्धारण किया गया । वहीं जिला प्रशासन द्वारा यह भी अतिक्रमण कर्ताओं को बताया गया कि यदि आपके द्वारा स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाया जाएगा तो इसे बुलडोजर द्वारा जमींदोज कर दिया जाएगा।  जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा समय सीमा भी निर्धारित कर दी गई है और जल्द ही जिला मुख्यालय को अतिक्रमण मुक्त तथा जाम मुक्त करने की कार्यवाही को पूर्ण की जाएगी।  

इस दौरान एनएचआई के अधिकारी पीडब्ल्यूडी के अधिकारी के साथ ही साथ यातायात विभाग के सीओ समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*