अभिषेक फार्मेसी कॉलेज में खेलकूद प्रतियोगिता के साथ मनाया गया राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह
चेयरमैन डॉ संजय कुमार ने दिया संदेश
छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह से लिया कार्यक्रमों में भाग
चंदौली जिले में अभिषेक फार्मेसी कॉलेज चंदौली में फार्मेसी सप्ताह का आयोजन किया गया, जहां पर तमाम तरह के आयोजन करके फार्मेसी कॉलेज के छात्र-छात्राओं का मनोरंजन किया गया।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ अभिषेक फार्मेसी कॉलेज के चेयरमैन डॉ संजय कुमार और प्रधानाचार्य अजीत कुमार सिंह ने द्वीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस अवसर पर डिपार्टमेंट हेड आलोक पाल और जावेद अख्तर भी मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम के दौरान खेलकूद प्रतियोगिता, क्रिकेट, खो-खो और बैडमिंटन के मैच आयोजित कराए गए। इसके साथ साथ अन्य शैक्षिक कार्यक्रमों का आयोजन कर बच्चों को प्रोत्साहित करने की कोशिश की गयी।
इस कार्यक्रम के दौरान डॉ संजय कुमार ने संबोधित करते हुए सभी फार्मेसी का महत्व बताया और उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में फार्मासिस्ट एक महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जानकारी दी। साथ ही यह बताने की कोशिश की कि बिना फार्मेसी स्टाफ के किसी का सफल इलाज संभव ही नहीं है। साथ में सभी छात्रों को इस सप्ताह को बड़े उत्साह के साथ मनाने के लिए बधाई दी गयी।
बताते चले कि इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और उन छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। इस पूरे कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापिका याश्मीन खान और शिखा सिंह ने किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*