जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

राष्ट्रीय स्वयंसेवकों द्बारा नवरात्रि पर किया गया कन्या पूजन का आयोजन

चंदौली जिले में आज प्रातः 7:00 बजे चंदौली नगर शंकर मोड़ में  स्थित अंबेडकर बस्ती में जाकर राष्ट्रिय स्वंम सेवकों द्बारा नवरात्रि कन्या पूजन का कार्यक्रम किया गया ।
 
राष्ट्रिय स्वंम सेवकों द्बारा नवरात्रि कन्या पूजन का कार्यक्रम

चंदौली जिले में आज प्रातः 7:00 बजे चंदौली नगर शंकर मोड़ में  स्थित अंबेडकर बस्ती में जाकर राष्ट्रीय स्वयंसेवकों द्बारा नवरात्रि कन्या पूजन का कार्यक्रम किया गया । इस कार्यक्रम में 51 कन्याओं के पैर धोकर उसे साफ कर रंग लगते हुये उन्हें चुनरी माला पहनाकर देवी रूप दिया गया । साथ ही भैरो बाबा के रूप में एक बालक की उपस्थित कराई गई ।

Navratri girl worship organized

 

 

 

सभी कार्यक्रम में लगे हुये लोगों ने माता रूप में बैठी कन्याओं को थाल में भोग लगाकर उनके चरणों को छूकर आशीर्वाद लिया ।

 

Navratri girl worship organized

कार्यक्रम के दौरान जितेंद्र गुप्ता जी ने सुरीले स्वर में देवी गीत गाकर समा बांधा जिसकी खूब प्रशंसा  हुई, साथ ही गोपाल जी ने भी अपने द्बारा एक देवी गीत प्रस्तुत किया ।

संचालन कर्ता के रूप में मुख्यतः संजय जी और सतीश जी लगे हुये थे, कार्यक्रम स्थल हेतु सभी व्यवस्था सभासद रविशंकर जी ने अपनी देखरेख में  कराया ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*