राष्ट्रीय स्वयंसेवकों द्बारा नवरात्रि पर किया गया कन्या पूजन का आयोजन
चंदौली जिले में आज प्रातः 7:00 बजे चंदौली नगर शंकर मोड़ में स्थित अंबेडकर बस्ती में जाकर राष्ट्रीय स्वयंसेवकों द्बारा नवरात्रि कन्या पूजन का कार्यक्रम किया गया । इस कार्यक्रम में 51 कन्याओं के पैर धोकर उसे साफ कर रंग लगते हुये उन्हें चुनरी माला पहनाकर देवी रूप दिया गया । साथ ही भैरो बाबा के रूप में एक बालक की उपस्थित कराई गई ।
सभी कार्यक्रम में लगे हुये लोगों ने माता रूप में बैठी कन्याओं को थाल में भोग लगाकर उनके चरणों को छूकर आशीर्वाद लिया ।
कार्यक्रम के दौरान जितेंद्र गुप्ता जी ने सुरीले स्वर में देवी गीत गाकर समा बांधा जिसकी खूब प्रशंसा हुई, साथ ही गोपाल जी ने भी अपने द्बारा एक देवी गीत प्रस्तुत किया ।
संचालन कर्ता के रूप में मुख्यतः संजय जी और सतीश जी लगे हुये थे, कार्यक्रम स्थल हेतु सभी व्यवस्था सभासद रविशंकर जी ने अपनी देखरेख में कराया ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*