जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

हाइवे पर खुलेगी नयी पुलिस चौकी, मंडी समिति में पुलिस चौकी का शुभारंभ करेंगे एडीजी

चंदौली जिले में कानून व्यवस्था और हाईवे पर पेट्रोलिंग व सुरक्षा के नाम पर चंदौली कोतवाली की एक और पुलिस चौकी मंडी समिति परिसर में खोली जा रही है। आज इसका अपर पुलिस महानिदेशक रामकुमार शुभारंभ करने वाले हैं। 

 

पुलिस महानिदेशक रामकुमार शुभारंभ करने वाले हैं।

हाईवे पर होने वाली घटनाओं पर पुलिस तत्काल एक्टिव हो जाएगी

चंदौली जिले में कानून व्यवस्था और हाईवे पर पेट्रोलिंग व सुरक्षा के नाम पर चंदौली कोतवाली की एक और पुलिस चौकी मंडी समिति परिसर में खोली जा रही है। आज इसका अपर पुलिस महानिदेशक रामकुमार शुभारंभ करने वाले हैं। 

New Police Chowki Mandi Samiti

बताया जा रहा है कि इस पुलिस चौकी के खुलने से हाईवे पर होने वाली घटनाओं पर पुलिस तत्काल एक्टिव हो जाएगी। वहीं मंडी समिति और उसके आसपास के इलाकों में पुलिस की गश्त काफी तेज हो जाएगी।

 आपको बता दें कि सैयदराजा थाने से सदर कोतवाली के बीच नेशनल हाईवे पर कोई भी पुलिस चौकी नहीं है। इसकी वजह से कई बार अपराधियों की धरपकड़ और गाड़ियों की चेकिंग करने में परेशानी का सामना करना पड़ता था। मंडी समिति में नई पुलिस चौकी स्थापित हो जाने के बाद से इस तरह के कार्यों में काफी सहूलियत मिलेगी।

New Police Chowki Mandi Samiti

हाइवे के जरिए भागने वाले अपराधियों व विभिन्न तरह के तस्करों को पकड़ने में एक ओर जहां पुलिस को मदद मिलेगी। वहीं पशु तस्करी जैसे और अन्य चीजों की तस्करी पर भी तत्काल रोक लगाई जा सकेगी।

 बताया जा रहा है कि आज ही वाराणसी के एडीजी रामकुमार गुरुवार की शाम को इस नई पुलिस चौकी का उद्घाटन करने के लिए आ रहे हैं। इसके पहले चंदौली के कोतवाल से शेषधर पांडेय ने मौके पर पहुंचकर तैयारियों तो अंतिम रूप देने की पूरी कोशिश की है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*