निकाय चुनाव को लेकर भगवान परशुराम सेवा समिति शुरू करेगा सभी वार्डों में जनसंपर्क
भगवान परशुराम सेवा समिति चुनावी मूड में
राधेश्याम पांडेय की अध्यक्षता में हुयी मीटिंग
चंदौली जिले में रविवार को निकाय चुनाव 2022 को लेकर भगवान परशुराम सेवा समिति ने नगर चंदौली में दूसरी बैठक सिद्धि विनायक लान कैली रोड पर राधेश्याम पांडेय की अध्यक्षता में किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि निकाय चुनाव में सफलता प्राप्त करनी है। अब ब्राह्मणों को कम करके आंकना लोगों की भूल होगी। ब्राह्मणों ने हमेशा से अपनी रणनीति, त्याग व पराक्रम से समाज के सभी वर्गों का भला किया है, जिसके बदले में कुछ लोगों ने ब्राह्मणों की भारी उपेक्षा किया है। अब उपेक्षा बर्दाश्त नहीं होगी।
बैठक में सभी लोगों ने एक स्वर में नगर पंचायत के सभी पंद्रह (15) वार्डों में अपनी मजबूत टीम बनाकर हर परिवार से जनसंपर्क करने का निर्णय किया है। ताकि कोई चूक न हो। सभी के सुख दुख में कन्धे से कन्धा मिलाकर उसका मदद किया जायेगा तथा जिला मुख्यालय स्थित नगर चंदौली को विकास के माध्यम से शिखर पर पहुंचाने का कार्य किया जायेगा।
बैठक को मुख्य रूप से सत्यमूर्ति ओझा, डा शशिकांत मिश्रा (समाजसेवी), दिलीप दुबे, संजय पाण्डेय, अनमोल पांडेय, राकेश तिवारी, इन्मेश पांडेय, श्रवन तिवारी, उपेंद्र पांडेय, गुड्डू तिवारी, पंकज ओझा, संतोष कुमार पाण्डेय, रिंकू चौबे, सुधांशु चौबे, नरेन्द्र प्रकाश दुबे, आदर्श पाण्डेय, गायत्री तिवारी, दयाशंकर तिवारी, डा कृष्ण कांत तिवारी, इन्द्र भूषण तिवारी, उपेन्द्र तिवारी, आशुतोष (हर्षित) तिवारी, आयुष चौबे, आशुतोष पांडेय, मनीष तिवारी, राहुल तिवारी, आकाश तिवारी, पंकज तिवारी, राहुल तिवारी इत्यादि लोगों ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रीतेश उपाध्याय तथा धन्यवाद शशिकांत मिश्रा ने दिया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*