चंदौली जिले में खत्म हो रहा कोरोना का खतरा, अब नहीं निकल रहे पॉजिटिव केस
कोरोना का खतरा अब धीरे-धीरे खत्म
किसी भी मरीज की रिपोर्ट नहीं आई पॉजिटिव
चंदौली जिले में कोरोना का खतरा अब धीरे-धीरे खत्म होता नजर आ रहा है। आज एक बार फिर किसी भी मरीज की रिपोर्ट आज पॉजिटिव नहीं आई और सभी लोगों की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है।
चंदौली जिले के जिलाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना की जांच रिपोर्ट में सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। इसके बावजूद जनपद में आज कोविड-19 के लिए कुल 1838 नमूने इकट्ठा किए गए हैं, ताकि किसी के पास संक्रमण की सूचना पर तत्काल कार्यवाही की जा सके।
इस प्रकार देखा जाए तो चंदौली जनपद में कुल 17,911 कोरोना के केस निकले थे, जिनमें से एक्टिव केस फिलहाल शून्य हैं। जिलाधिकारी कार्यालय से मिले आंकड़े के अनुसार चंदौली जिले में कोरोना मरीजों में से अब तक 17,533 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।
इसके बावजूद भी जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों से कोरोना से बचने के लिए तमाम सावधानी बरतने की बात कही जा रही है। मास्क लगाने और साफ सफाई के साथ-साथ सैनिटाइजर का उपयोग करना लोगों के लिए लाभदायक हो सकता है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*