खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में तेज रफ्तार की बाइक ने मारी टक्कर, एक की मौत एक घायल
चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के नौबतपुर जिले में बाइक व खड़ी ट्रैक्टर में हुई टक्कर में एक व्यक्ति की मौत एक घायल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही में जुटी ।
मिली जानकारी के अनुसार नौबतपुर पुराने जीटी रोड पर तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार ने खड़खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी जिसमें जिसमें बाइक चालक की जिला अस्पताल आते ही मौत हो चुकी थी वही घायल दूसरे व्यक्ति का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है ।
इस संबंध में इमरजेंसी डॉक्टर अजय कुमार वर्मा ने बताया कि एक्सीडेंट के बाद नौबतपुर से दो व्यक्ति आए थे जिसमें एक का नाम काजू तथा दूसरे व्यक्ति का नाम जयप्रकाश है काजू लगभग 19 वर्षीय हॉस्पिटल आने से पहले ही डेथ हो गई थी जिन्हें पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है और एक व्यक्ति का इलाज किया जा रहा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*