प्रगतिशील मानव समाज पार्टी कार्यकर्ता ने पांच सूत्रीय मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में सौंपा ज्ञापन
चंदौली जिले में पांच सूत्रीय मांग लेकर सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंचे प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। आरक्षण समेत अन्य मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की।
आपको बता दें कि पांच सूत्रीय मांग को लेकर प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भोला बिंद ने जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को पत्रक सौंपा। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष भोला बिंद ने कहा कि हमारे मुख्य मुद्दे पांच हैं शिक्षा,स्वास्थ्य,बेरोजगारी, बढ़ती हुई महंगाई चरम सीमा पर है। उन्होंने कहा कि बिंद, निषाद ,कश्यप, मल्लाह, राजभर, बीयार और इत्यादि जातियों को आरक्षण को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। आरक्षण के बिना हमारा समाज बहुत पीछे जा चुका है। आरक्षण मिले तो हमारे समाज के सभी बच्चे पढ़ेंगे।
कहा कि अति पिछड़े वर्ग में आने वाली जातियों के लोग आज भी रोटी, कपड़ा, मकान, शिक्षा व चिकित्सा जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। शासन, प्रशासन, धन-धरती व रोजगार में इनकी भागीदारी नगण्य है। राजनीतिक दल इनका इस्तेमाल सिर्फ वोट बैंक के रूप में करते हैं। उनकी पार्टी इन्हें इनका अधिकार दिलाने के लिए दृढ़ प्रतिज्ञ है।
वहीं जिलाधिकारी के प्रतिनिधि ने पत्रक लेते हुए कहा कि आप लोगों की जो भी मांगे हैं उन्हें जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति और माननीय प्रधानमंत्री जी को भेजना सुनिश्चित कराया जाएगा।
इस दौरान प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के भोला बिंद प्रदेश अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष चंद्रिका बिंद, सद्दाम हुसैन, युवा जिला अध्यक्ष तपस्या बिंद, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम पासवान, राष्ट्रीय संगठन मंत्री मोती लाल बिंद, जिला महासचिव बुल्लू बिंद, बिरहा सम्राट गायक समरजीत बिंद, जिला संगठन मंत्री बसंत बिंद, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*