आज तिरंगा लेकर पैदल मार्च करते देखे गए पुलिसकर्मी, देखिए अलग अलग इलाके की तस्वीरें
चंदौली जिले में आजादी का अमृत महोत्सव जारी है। कार्यक्रम के अन्तर्गत मनाए जा रहे विशेष सप्ताह के छठवें दिन चन्दौली पुलिस द्वारा तिरंगा मार्च पास्ट निकाला गया। इस दौरान पुलिस के जवान व अफसर तिरंगा लेकर पैदल मार्च करते देखे गए।
स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर दिनांक 11 अगस्त से 17 अगस्त तक विशेष सप्ताह मनाया जा रहा था। इसी के दृष्टिगत पूरे जनपद के पुलिस कर्मियों द्वारा आज पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में जनपद के समस्त अधिकारी एवं थाना प्रभारीगण के नेतृत्व में किया गया तिरंगा फुट पेट्रोलिंग अभियान जारी रखा। इसके तहत भारी संख्या में पुलिस बल के जवानों द्वारा अपने अपने इलाके में राष्ट्रीय ध्वज के साथ फ्लैग मार्च किया गया, ताकि स्वतंत्रता के जश्न के साथ साथ शांति व सुरक्षा का संदेश दिया जा सके।
चंदौली जिले के अलग अलग जगहों की तस्वीरें आप देख सकते हैं.....
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*