नवरात्रि व रमजान त्योहार के मद्देनजर पैदल गश्त के साथ चलाया जा रहा है सघन चेकिंग अभियान
चंदौली जिले में पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशानुसार नवरात्रि व रमजान त्यौहारों में चाक चौबन्द सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिल रही है । हर क्षेत्रों में पुलिस भ्रमण कर रही है ।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशानुसार नवरात्रि व रमजान त्यौहारों में चाक चौबन्द सुरक्षा व्यवस्था एवं बालिका/महिला सुरक्षा के दृष्टिगत चन्दौली पुलिस के समस्त अधिकारी गण के नेतृत्व में सम्बन्धित प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष एवं चौकी प्रभारियों द्वारा अपने- अपने क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल के साथ भीड़भाड़ वाले स्थानों, बाजारों, मुख्य चौराहों, धार्मिक स्थलों आदि स्थानों पर पैदल गस्त किया जा रहा तथा संदिग्ध वस्तु व्यक्ति एवं वाहनों का सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ।
इसके साथ ही लोगों से शांति सौहार्द एवं भाईचारे के साथ मिलजुलकर त्यौहार मनाने हेतु अपील की जा रही ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*