एसपी के निर्देश पर पुलिस ने किया क्षेत्र में भ्रमण लोगों में फैली दहशत
चंदौली जिले में पुलिस अधीक्षक चन्दौली अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में “मिशन शक्ति” अभियान के तहत नवरात्रि, रमजान त्यौहार व विधान परिषद चुनाव के दृष्टिगत जनपद के समस्त अधिकारी एवं थाना प्रभारीगण द्वारा स्थानीय पुलिस/केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल के साथ अपनें-अपनें थानाक्षेत्र में आमजनमानस में विश्वास व सुरक्षा का वातावरण बनाने के उद्देश्य से बाजारों एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल मार्च किया गया तथा विशेष चेकिंग अभियान चलाकर मुख्य मार्गों, हाइवे, चौराहों पर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग की जा रही ।
जनपद में पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशानुसार सभी थाना प्रभारियों द्वारा निरंतर क्षेत्र में भ्रमण करने तथा शांतिपूर्ण तरीके से रमजान व बसंत नवरात्रि के साथ-साथ एमएलसी चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए क्षेत्र में पुलिस फोर्स लगातार भ्रमण कर रही है....
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*