चहनिया के हृदयपुर कंपोजिट विद्यालय में स्कूल चलो अभिायन, जागरूकता के लिए निकाली गई रैली,
शिक्षकों ने अभिभावकों को बताया कि शिक्षा से मनुष्य के जीवन में बदलाव आता है
साथ ही नारे लगाए कि मम्मी-पापा हमें स्कूल जरुर भेजना,
चंदौली जिले के चहनिया ब्लाक के हृदयपुर स्थित कम्पोजिट विद्यालय से बुधवार को स्कूल चलो अभियान के तहत प्रधानाध्यापक विरेंद्र सिंह यादव ने छात्रों की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
स्कूली छात्रों ने विभिन्न स्लोगन लिखें पोस्टर और पम्पलेट लेकर गांव का भ्रमण किया। साथ ही नारे लगाए कि मम्मी-पापा हमें स्कूल जरुर भेजना, पढ़ लिखकर नाम करेंगे रौशन। इसके बाद उनकी रैली स्कूल परिसर में समाप्त हुई।
इस दौरान शिक्षकों ने अभिभावकों को बताया कि शिक्षा से मनुष्य के जीवन में बदलाव आता है। जिससे मनुष्य समाज की सेवा अच्छे और सम्मानजनक ढंग से कर पाता है।
शिक्षकों ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा । इसी उद्देश्य के साथ विद्यालय के शिक्षकों तथा कर्मचारियों ने लोगों से बच्चों के नामांकन तथा उन्हें नियमित स्कूल भेजने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में अब आधूनिक रुप से छात्रों को शिक्षा दी जा रही है।
शासन भी गरीब और कमजोर बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए योजनाएं संचालित कर रहा है। कहा कि छात्रों का नामांकन निःशुल्क हो रहा है। इसके अलावा उन्हे अल्पाहार, किताब और पठन-पाठन सामाग्री उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही बच्चों के अभिवावकों के खाते में ड्रेस खरीदने के लिए निर्धारित रकम भेजा जा रहा है। ऐसी सुविधा मिलने के बाद लोग अपने बच्चे का नामांकन जरुर कराएं।
इस दौरान नंद कुमार शर्मा, लक्ष्मीकांत त्रिपाठी, पूजा सिंह, प्रतीक्षा मौर्या, उमा चौबे, ममता रानी गुप्ता, रूबी सिंह, गौतम लाल, विजय राज रवि, रामभजन, मंजू देवी, सुशीला देवी, लखपति देवी मौजूद रहीं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*