जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल में रंगोली व कला प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

रंगोली प्रतियोगिता के इस मौके पर स्कूल के  प्रबंधक सूर्यमुनी तिवारी और विद्यालय परिवार ने संयुक्त रूप से  छात्र छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए धनतेरस व दीपावली की शुभकामना संदेश भी दिया। 
 


चंदौली जिले में दीपावली पर्व के मद्देनजर शनिवार को यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल बबुरी के छात्र-छात्राओं के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय परिवार के छात्र व छात्राओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधक सूर्यमुनी तिवारी रहे।

Rangoli in Universal Public School

बताया जा रहा है कि रंगोली प्रतियोगिता के दौरान छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए नन्हे हाथों से सुंदर कलाकृतियों में रंग भरा। यह काफी आकर्षक और मनमोहक थी। प्रतियोगिता में छात्राओं ने सुंदर फूलों के साथ साथ दीपों की सुंदर आकृतियों को जीवंत रूप प्रदान किया।
 
इस  दौरान विद्यालय प्रबंधक सूर्यमुनी तिवारी ने कहा कि यह आयोजन दिवाली के शुभ अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा बच्चों के  स्वास्थ्य एवं शारीरिक विकास के लिए किया  गया है। इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों में छुपी हुई प्रतिभा सामने आती है।

Rangoli in Universal Public School

रंगोली प्रतियोगिता के इस मौके पर स्कूल के  प्रबंधक सूर्यमुनी तिवारी और विद्यालय परिवार ने संयुक्त रूप से  छात्र छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए धनतेरस व दीपावली की शुभकामना संदेश भी दिया। 

Rangoli in Universal Public School

इस अवसर पर  प्रिंसिपल अरविंद मिश्रा, अरविंद त्रिपाठी, मनोहर राम,धीरज कुमार , संतोष कुमार,रितेश एवं इत्यादि लोग  मौजूद थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*