जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सड़क सुरक्षा माह 2022 : चंदौली पुलिस चला रही जागरूकता अभियान, बच्चों पर फोकस

पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशानुसार चन्दौली पुलिस द्वारा छात्र-छात्राओं एवं आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने तथा पालन करने हेतु लगातार जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही साथ सम्बन्धित अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर आगे भी किया जाता रहेगा।
 
बलुआ पुलिस ने बच्चों को सड़क सुरक्षा के बताए नियम और कानून, दी इस तरह की उपयोगी जानकारी

चंदौली जिले में 19 मई-18 जून 2022 तक चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशानुसार चन्दौली पुलिस द्वारा छात्र-छात्राओं एवं आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने तथा पालन करने हेतु लगातार जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही साथ सम्बन्धित अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर आगे भी किया जाता रहेगा।

Road Safety Month

इसी क्रम में आज दिनांक 20 मई को जटाधारी पीजी कॉलेज मारूफपुर, बलुआ में थाना बलुआ के प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में जागरूकता कार्यक्रम कर बच्चों को यातायात के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही उन्हें यातायात नियमों का पालन करने तथा अपने घर-परिवार के लोगों को भी यातायात नियमों का पालन करने की सीख देने तथा जागरूक करने हेतु प्रेरित किया गया।

Road Safety Month

इस दौरान सबको बताया गया कि यातायात को सामान्य करने तथा होने वाली दुर्घटनाओं को कम करने के लिए चन्दौली पुलिस द्वारा तमाम प्रकार के कार्य व व्यवस्थाएं की जा रही हैं। ऐसी स्थिति में चन्दौली पुलिस लोगों से भी अपील करती है कि वो भी आगे आकर लोगों को इस सम्बन्ध में जागरूक करें तथा नियमों का पालन करने के प्रति प्रेरित करें।              

 साथ ही साथ यह भी बताया कि यहां दी गई जानकारी का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें ताकि लोगों को हादसों से बचाया जा सके और घर परिवार के लोग इसका लाभ उठा सकें।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*