जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

उत्कृष्ट कार्य करने पर उपजा ने एसओ धीना को किया सम्मानित

अपराधियों पर लगाम कसने सहित उत्कृष्ट कार्य करने पर एसओ अजीत कुमार सिंह को पत्रकारों ने अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
 
धीना थाना पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

कमालपुर यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन के सदस्यों की ओर से सोमवार को धीना थाना पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।इसमें अपने कार्यकाल में क्षेत्र के अमन शांति व अपराधियों पर लगाम कसने सहित उत्कृष्ट कार्य करने पर एसओ अजीत कुमार सिंह को पत्रकारों ने अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।


वरिष्ठ पत्रकार रविशंकर पांडेय ने कहा कि धीना थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह का कार्य काफी सराहनीय हैं।इन्होंने अपने क्षेत्र में अपनी कर्तव्य निष्ठा से अपराधियों पर लगाम कसने का काम किया है।छोटी मोटी घटनाओं व समस्याओं को सलीके से दूर करने की कला इनके अंदर मौजूद हैं।क्षेत्र में चोरी, पशु तस्करी, अवैध शराब तस्करी पर काफी लगाम लग चुका है।उपजा ऐसे अधिकारियों की सराहना करते हुए सम्मानित करने का काम कर रही है।

इस क्रम में धीना थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह को उनके उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित करने का काम किया गया है।संगठन समाज मे उत्कृष्ट कार्य करने वालो को  बढ़ावा देने के लिए सदैव प्रोत्साहित करने का काम करती रहेगी।

इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार रविशंकर पांडेय, फरीदुद्दीन ,नीरज अग्रहरि, शंकर गुप्ता,अजय सिंह राजपूत, चंद्रशेखर राय, नवीन राय आदि मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*