जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पांच महीने पुराने वसूली वाले ऑडियो के मामले में सिपाही सुधीर सिंह लाइन हाजिर , गांजे वाले से डीलिंग का ऑडियो

पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने शनिवार को धीना थाने के पुलिसकर्मी सुधीर सिंह को लाइन हाजिर करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई कर दी। इससे पूरे थाने के साथ साथ पुलिस महकमे में खलबली मची है। 
 

एसपी साहब ने की एक और वसूलीबाज सिपाही पर कार्रवाई, लाइन हाजिर हो गए सुधीर सिंह, पांच महीने पुराने ऑडियो पर अब हुयी कार्रवाई

चंदौली जनपद की पुलिस इन दिनों अपनी हरकतों व वसूली की खबरों से सुर्खियों में है। एक के बाद एक रिश्वत मांगने का आडियो व वीडियो वायरल होते जा रहे हैं। यह अलग बात है कि जनपद के पुलिस कप्तान इस पर कार्रवाई तो खूब कर रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी पुलिस वाले अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। 

बताया जा रहा है कि ताजा मामला धीना थाना के पुलिसकर्मी से जुड़ा है। सोशल मीडिया में पुलिसकर्मी व गांजा विक्रेता का कथित आडियो वायरल हो गया है। 

इसके चर्चा में आते ही पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने शनिवार को धीना थाने के पुलिसकर्मी सुधीर सिंह को लाइन हाजिर करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई कर दी। इससे पूरे थाने के साथ साथ पुलिस महकमे में खलबली मची है। 

बताया जा रहा है कि धीना थाने के एक गांव के मादक पदार्थ की बिक्री करने वाले एक व्यक्ति ने आडियो वायरल किया है। जांच में पाया गया कि मामला पांच माह पुराना है। लेकिन अब इस पर संज्ञान लेकर कार्रवाई की गयी है। 

इसके पूर्व सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद एसपी साहब ने बबुरी थाने के पैंथर दस्ते में तैनात दो पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया। इस वीडियो में गिट्टी लदे ट्रक से पुलिस कर्मी रिश्वत लेते नजर आ रहे थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*