जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पेट्रोल पंपकर्मियों से लूट मामले में 5 बदमाश अरेस्ट, बिहार के हैं सभी लुटेरे

 
पकड़े गए बदमाशों के पास से लूटे गये 3.50 लाख रुपये, 1 पिस्टल, 4 तमंचे और कारतूस, 3 अपाचे बाइक और 4 मोबाइल बरामद किए गए हैं।

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना इलाके में विगत 6 जून को पेट्रोलपम्प कर्मियों से हुई 14 लाख की लूट के मामले का चंदौली पुलिस ने खुलासा करते हुए बिहार के एक शातिर गैंग का को दबोचने में सफलता पायी है।

स्वाट प्रभारी अजीत सिंह, सर्विलांस प्रभारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह और सैयदराजा थाना प्रभारी शेषधर पांडेय की संयुक्त टीम द्वारा बिहार के रहने वाले 5 लुटेरों को पकड़कर मामले का खुलासा किया है।

इस गिरफ्तारी में पकड़े गए बदमाशों के पास से लूटे गये 3.50 लाख रुपये, 1 पिस्टल, 4 तमंचे और कारतूस, 3 अपाचे बाइक और 4 मोबाइल बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि लुटेरे के पास से स्टेट बैंक की जमा पर्ची और लूटा हुआ बैग भी बरामद किया गया है।

Saiyadraja Police arrested

एसपी अंकुर अग्रवाल ने पकड़े गए सभी बदमाशों को मीडिया के सामने पेश करते हुए कहा कि सैयदराजा में पेट्रोल पंपकर्मियों को गोली मारकर लूट के मामले में बिहार के 5 बदमाशों के गैंग को दबोचा गया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार का इनाम देने की घोषणा की गई है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*