जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा पुलिस ने पकड़े तीन हत्यारे, छोटक अंसारी की हत्या का मामला

चंदौली जिले के सैयदराजा पुलिस द्वारा मारपीट में लाठी डंडे से मारकर छोटाक अंसारी उर्फ गुलाम सरवर की हत्या करने वाले तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है।
 

लाठी डंडे से मारकर छोटाक अंसारी की हत्या

हत्या करने वाले तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी

चंदौली जिले के सैयदराजा पुलिस द्वारा मारपीट में लाठी डंडे से मारकर छोटाक अंसारी उर्फ गुलाम सरवर की हत्या करने वाले तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है। इसके विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है। 

बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा गायघाट सुदाव में हुए मारपीट में छोटक अंसारी उर्फ गुलाम सरवर पुत्र अनवर अंसारी निवासी ग्राम सुदाव थाना सैयदराजा जनपद चंदौली की लाठी डंडे से मार कर हत्या कर देने वाले तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है। 

 आपको बता दें कि इस घटना में नामित अभियुक्तों में से तीन अभियोग बिहार भागने की फिराक में थे जिसे मुखबिर की सूचना पर सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया । जिसमें पिंटू यादव, सुनील कुमार निषाद, कपिल कुमार निषाद समालित है । 

इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह, उप निरीक्षक मनोज कुमार राय, कांस्टेबल रत्नेश पांडेय, कांस्टेबल संदीप अत्री, कांस्टेबल उमेश कुमार सम्मिलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*