भाजपा लोकतंत्र को खत्म कर राजतंत्र स्थापित करने की कोशिश में, सावधान रहें लोग : राज नारायण बिंद
जिला मुख्यालय पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख महासचिव राज नारायण बिंद
मतगणना स्थल का निरीक्षण व पार्टी के नेताओं से की बात
चंदौली जिले के समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मतगणना को लेकर बातचीत करने और मतगणना स्थल की सुरक्षा व्यवस्था के निरीक्षण करने के साथ-साथ मीडिया से अपनी बात साझा करने के लिए जिला मुख्यालय पर आज समाजवादी पार्टी के प्रमुख महासचिव राज नारायण बिंद पहुंचे। मतगणना स्थल का निरीक्षण व पार्टी के नेताओं से बात करने के उपरांत सपा ने मीडिया से बात की।
इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि यहां पर लोकतंत्र को बचाने का यह अंतिम चुनाव है। यदि मतगणना निष्पक्ष तरीके से नहीं हुई तो देश में लोकतंत्र समाप्त हो जाएगा। समाजवादी पार्टी के महासचिव ने आरोप लगाते हुए कहा कि देश की केंद्र सरकार लोकतंत्र को खत्म कर राजतंत्र स्थापित करने की कोशिश कर रही है। भाजपा एक सुनियोजित षड्यंत्र के साथ संविधान को समाप्त कर एक नया संविधान बनाने और रचने की तैयारी में है, ताकि देश में पुरानी सामंतवादी व्यवस्था को एक बार फिर से लाया जा सके।
समाजवादी पार्टी के नेता ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने के सभी हथकंडे भारतीय जनता पार्टी अपना चुकी है। अब वह ईवीएम की डकैती और पोस्टल बैलेट के जरिए मतगणना को भी प्रभावित करने का प्रयास कर रही है। मंगलवार को प्रदेश भर में मिली इस तरह की जानकारी इस बात का प्रमाण है। कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग अपनी हार से बौखलाए हुए हैं और शासन प्रशासन के साथ मिलकर तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं।
समाजवादी पार्टी के महासचिव ने कहा कि इस तरह की घटना के बाद समाजवादी पार्टी के लोग एलर्ट मोड में काम कर रहे हैं। मतगणना के लिए तैयार की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद उन्होंने कहा कि मतगणना के अंदर तीन प्रमुख अधिकारियों को छोड़कर किसी भी अधिकारी का मोबाइल अंदर नहीं जाना चाहिए। इसके साथ ही मतगणना स्थल पर जैमर भी लगाए जाने चाहिए ताकि किसी भी तरह से हो रही मतगणना में हेराफेरी न हो। किसी भी प्रकार की डिवाइस से कोई छेड़छाड़ ना हो सके।
समाजवादी पार्टी के नेता ने एग्जिट पोल को खारिज करते हुए कहा कि सारे एक्जिट पोल जमीनी हकीकत से दूर हैं और समाजवादी पार्टी की सरकार पूरे प्रदेश में 300 से अधिक सीटें जीतकर बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। इस दौरान समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सत्यनारायण राजभर, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी प्रभु नारायण सिंह यादव, चंद्रशेखर यादव समेत समाजवादी पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता मौके पर उपस्थित थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*