जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

वोटर बन रहे चालाक, प्रत्याशियों को भ्रम में डालकर कर अपना उल्लू सीधा करने की कोशिश

अब एक ही वोटर के दो अलग अलग वीडियो जारी होने से वोटरों के उपर बन रहे दबाव व क्राइसिस मैनेजमेंट की कहानी देखी जा रही है। इससे पता चल रहा है कि चुनावी लड़ाई काफी दिलचस्प है और एक-एक वोट बनाने की पहल जारी है। 
 

पहले सपा का और अब भाजपा का खास बनने लगे पांडेय जी, आ गये दो अलग-अलग वीडियो

चंदौली जिले के सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र में इस समय वोटरों पर तरह तरह के दबाव के साथ-साथ मारपीट की बातें भी सामने आने के बाद अब वोटर भी अपनी कही हुई बात से पलटना शुरू कर रहे हैं। पहले मारपीट व धमकी और उसके बाद मामला बिगड़ता देख मान-मनौव्वल का दौर जारी है ताकि किसी तरह का किसी को नुकसान न हो। इस काम को बाकायदा सोशल मीडिया में प्रचारित व प्रसारित भी कराया जा रहा है।

यह वोटर किस तरह से खेल कर रहे हैं और दोनों तरह की चाल तल रहे हैं। यह इस खबर से पता चल जाएगा। सोशल मीडिया में जारी हुए वीडियो से यह बात जोरशोर से प्रचारित करायी जा रही थी कि ऐसा कुछ हुआ ही नहीं था। 

यह नजारा सैयदराजा विधानसभा का है, जहां देखने को मिला कि 2 दिन पहले अरंगी गांव निवासी संजय पांडेय का एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें उनके द्वारा कहा गया कि मेरे गांव में भाजपा प्रचार चल रहा था और भाजपा प्रत्याशी की पत्नी द्वारा प्रचार किया जा रहा था। उसी दौरान गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा पूछा गया कि किसका माहौल है तो उसके द्वारा सपा के बारे में अपनी राय दी गयी। इसी के कारण कुछ दबंगों लोगों के द्वारा गाली देने तथा एक झापड़ मारने की बात वायरल होने लगी। मामला क्षत्रिय बनाम ब्राह्मण होता देख इसको मैनेज करने की कवायद शुरू की गयी।

इसके बाद एक और वायरल वीडियो आ गया जिसमें अरंगी के निवासी संजय पांडेय यह कहने लगे कि मैंने समाजवादी पार्टी के प्रचार के दौरान शराब पी रखी थी। जिसके कारण किसी के द्वारा गलत वीडियो बना लिया गया और उसका सोशल मीडिया में प्रचार किया गया। इस वीडियो से मेरा किसी पार्टी से कुछ लेना देना नहीं है, क्योंकि मैं भाजपा का ही वोटर हूं। 

अब एक ही वोटर के दो अलग अलग वीडियो जारी होने से वोटरों के उपर बन रहे दबाव व क्राइसिस मैनेजमेंट की कहानी देखी जा रही है। इससे पता चल रहा है कि चुनावी लड़ाई काफी दिलचस्प है और एक-एक वोट बनाने की पहल जारी है। 

ऐसे वीडियो पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की भी प्रतिक्रिया एक दूसरे पर आनी शुरू हो गई है।
 सपा के प्रत्याशी मनोज सिंह ने कहा कि अरंगी के ग्राम प्रधान के द्वारा थप्पड़ मारने का काम किया गया था। इस पर उन्होंने सुधरने व सुधारने की बात कही थी। इस वीडियो के बाद प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा विधायक सुशील सिंह ने कहना है कि उनके बारे में क्या कहा जाय। धमकाने का काम वह चुनाव हारने के फ्रस्टेशन में कर रहे हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*