जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली में 19 अगस्त को मनायी जाएगी जन्माष्टमी, यह है सरकार का आदेश

जिलाधिकारी ने के आदेश के अनुसार सरकारी कैलेंडर जन्माष्टमी के अवकाश को निरस्त करते हुए 19 अगस्त को जन्माष्टमी का सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का निर्देश दिया है ।
 

18 अगस्त की जन्माष्टमी की छुट्टी रद्द

19 को होगा सार्वजनिक अवकाश

देख लीजिए डीएम साहब का आदेश 

उत्तर प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन  के द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति और आदेश के अनुसार पूरे प्रदेश में अबकी बार जन्माष्टमी का त्यौहार 19 अगस्त को मनाया जाएगा। इसके लिए सरकारी कैलेंडर में 18 अगस्त को घोषित छुट्टी निरस्त कर दी गयी है।

Shri Kishna Janmashtami on 19 August 2022

बताया जा रहा है कि सरकार के द्वारा जारी सरकारी कैलेंडर में जन्माष्टमी का सार्वजनिक अवकाश 18 अगस्त को घोषित किया गया था, लेकिन हिंदू पंचांग के अनुसार जन्माष्टमी की तिथि 19 अगस्त को मनाए जाने की जानकारी मिली है। इसलिए अबकी बार यह त्यौहार 19 अगस्त को मनाया जाएगा।

 जिलाधिकारी ने के आदेश के अनुसार सरकारी कैलेंडर जन्माष्टमी के अवकाश को निरस्त करते हुए 19 अगस्त को जन्माष्टमी का सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का निर्देश दिया है और इस आशय की सूचना समस्त विभागों के संबंधित अधिकारियों को भी सौंप दिए।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*