जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बेरोजगार नवयुवक व नवयुवतियों के लिए मौका, प्रशिक्षण लेकर करें अपना रोजगार

निःशुल्क रोजगार परक योजनाओं में प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार या स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षित एवं प्रेरित किया जाता है। शासन द्वारा इस कार्य हेतु निजी प्रशिक्षण प्रदाता संस्थाओं का चयन करके जनपदों में प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु भेजा गया है।
 

कौशल विकास मिशन के कार्यालय से करें संपर्क

 कक्षा 5 उत्तीर्ण और 35 साल की उम्र तक मिलेगा मौका

 इस नंबर पर कर सकते हैं फोन

चंदौली जिले के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के अंतर्गत प्रदेश के 14 से 35 वर्ष आयु वर्ग के ऐसे जो अपना रोजगार करना चाहते हैं और सरकार के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों के लिए चलाए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षण लेना चाहते हों तो वह कौशल विकास मिशन के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।


 बेरोजगार नवयुवक व नवयुवतियां जो न्यूनतम कक्षा 5 वीं उत्तीर्ण हों और उनकी रूचि के अनुसार विभिन्न सेक्टरों के विभिन्न माड्यूल में अल्पकालीन निःशुल्क रोजगार परक योजनाओं में प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार या स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षित एवं प्रेरित किया जाता है। शासन द्वारा इस कार्य हेतु निजी प्रशिक्षण प्रदाता संस्थाओं का चयन करके जनपदों में प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु भेजा गया है।

बताया जा रहा है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल 4050 युवाओं को विभिन्न ट्रेडों जैसे आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, सेल्फ एम्पलाइड टेलर, हेल्थकेयर, हैड इम्ब्रायडरी, कन्सट्रक्शन, इलेक्ट्रिकल, ब्यूटी एंड वेलनेस, रिटेल, एग्रीकल्चर एवं फूड प्रोसेसिंग आदि में  प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है। निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु इच्छुक अभ्यर्थी मिशन की बेवसाइट www.upsdm.gov.in पर अपना पंजीकरण स्वयं कर सकते हैं अथवा निकटतम जनसेवा केन्द्र या प्रशिक्षण केन्द्र पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

इनको अपने पंजीकरण हेतु आधार कार्ड, फोटोग्राफ, बैंक पासबुक की कापी तथा शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र अनिवार्य होगा। अधिक जानकारी हेतु मिशन के टोलफ्री नम्बर -1800 102 8056 या उ0प्र0 कौशल विकास मिशन कार्यालय चन्दौली वार्ड नं. 11 संजय नगर कालोनी से सम्पर्क किया जा सकता है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*