जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने किया माधोपुर का दौरा, तैयारियों का लिया जायजा

पार्टी किसानों के हित के लिए हमेशा कार्य कर रही है। माधोपुर के उद्यान विभाग की जमीन पर कृषि अनुसंधान केंद्र का निर्माण होना प्रस्तावित है।
 

कमालपुर क्षेत्र के माधोपुर में इंडो इजराइल तकनीक के आधार पर कृषि अनुसंधान केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है।यह अनुसंधान केंद्र किसानों के लिए वरदान साबित होगा। किसान अपनी आय को दुगना कर सकते है। उक्त बातें राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने शनिवार को माधोपुर में कृषि अनुसंधान केंद्र की चिंहित भूमि निरीक्षण के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि पार्टी किसानों के हित के लिए हमेशा कार्य कर रही है। माधोपुर के उद्यान विभाग की जमीन पर कृषि अनुसंधान केंद्र का निर्माण होना प्रस्तावित है। इस अनुसंधान केंद्र से कम जगह पर अधिक से अधिक सब्जी उगा सकते है। इससे किसानों का सब्जी की खेती के माध्यम से आय को दुगना करने का काम होगा। सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि कृषि अनुसंधान केंद्र के निर्माण के लिए भूमि चिन्हित किया जा चुका है। अब बहुत जल्द ही अनुसंधान केंद्र निर्माण का नींव रखा जाएगा। अनुसंधान केंद्र के निर्माण के बाद किसानों उन्नत किस्म के सब्जी के पौधे उपलब्ध होंगे तथा कृषी कार्य के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। केंद्र पर बीज संसोधन कर किसानों के आय को बढ़ाने का काम किया जाएगा। 

इस मौके पर सैयदराजा विधायक सुशील सिंह, एमएलसी लक्ष्मण आचार्य, पूर्व जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुशील सिंह जनौली, कृषि निदेशक आरके तोमर, जिला उद्यान अधिकारी अलका श्रीवास्तव, उद्यान इंस्पेक्टर सुरेश मिश्रा, हरिबंश उपाध्याय, राजेश तिवारी, संतोष सिंह, सुजीत जायसवाल, सत्यवान मौर्य आदि रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*