छात्रों ने रैली निकाल कर पुलवामा में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि
छात्रों ने रैली निकाली रैली
पुलवामा में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि
आप को बता दें कि राष्ट्रीय सेवा शिविर के दूसरे दिन विद्यालय के छात्रों द्वारा रैली निकालकर क्षेत्र के विभिन्न गांव में भ्रमण कर भारत जिदाबाद, जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक तेरा नाम रहेगा सहित विभिन्न नारे लगाए। रैली विद्यालय प्रांगण से शुरू होकर चंदौलीखुर्द, डेवढील, पुन: सदलपुरा पंचायत भवन पर सभा के रूप में तब्दील हो गई। इस दौरान छात्र उपस्थित जनसमूह ने दो मिनट का मौन रख शहीदों को नमन किया।
इस मौके पर विवेक सिंह, प्राचार्य डा. नंदलाल, कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र पटेल, डा. राकेश सिंह, अर्चना मिश्रा, राधा विश्वकर्मा, गौरव सिंह व स्वयं सेवक, सेविका, छात्र शामिल रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*