स्वीप आईकॉन राकेश रौशन ने छात्र-छात्राओं को दिलायी वोट देने की शपथ
चंदौली जिले में छात्र-छात्राओं को जिले के स्वीप आईकॉन राकेश यादव रौशन ने मतदान करने की शपथ दिलाई।
Feb 4, 2022, 18:09 IST
छात्र-छात्राओं को दिलायी गयी वोट देने की शपथ
चंदौली जिले में भारत निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश के निर्देश पर स्वीप के तहत चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता के क्रम में शुक्रवार को मारूफपुर स्थित राज कोचिंग के छात्र-छात्राओं को जिले के स्वीप आईकॉन राकेश यादव रौशन ने आगामी 07 मार्च को अनिवार्य मतदान करने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर राकेश रौशन ने बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 में जिले में में 70 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा गया है, जिस प्राप्त किया जाएगा। मतदाता निष्पक्ष, भयमुक्त और प्रलोभन रहित मतदान करें, इसके लिए उन्हें पूरे जनपद जगह-जगह स्वीप के कार्यक्रम करके मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाई जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*