जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पुरानी पेंशन बहाली सहित कई मांगों को लेकर शिक्षकों ने किया धरना प्रदर्शन, अन्य सहयोगी भी रहे साथ

मुख्यालय के धरना स्थल पर दिया गया धरने के बाद संगठन ने महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय को सौंपा गया।
 

चंदौली जिले के मुख्यालय पर स्थित बिछिया धरना स्थल पर अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वाधान तथा उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य मांगों को लेकर  धरना प्रदर्शन दिया किया गया।

Teachers Dharna

 अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर तथा उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में चंदौली जनपद में धरने की अगुवाई करने वाले संगठन के लोगों ने पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षामित्रों निदेशकों के नियमितीकारण, नई शिक्षा नीति एवं सातवें वेतन आयोग की विसंगतियों को दूर करने जैसे मांगों के समर्थन में विशाल धरना दिया गया। 

 मुख्यालय के धरना स्थल पर दिया गया धरने के बाद संगठन ने महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय को सौंपा गया। इस धरने में सैकड़ों की संख्या में शिक्षक, शिक्षिका, शिक्षामित्र, अनुदेशक लोग मौजूद रहे।

 इस अवसर पर मनोज कुमार पांडेय, राजेश पांडेय, पंकज श्रीवास्तव, आनंद कुमार पांडेय, बलराम पाठक, जय कुमार सिंह, सुनीता तिवारी, हेमलता वर्मा, विकास यादव, वेद प्रकाश मिश्रा, राकेश पांडेय, अजय कुमार सिंह, वीरेंद्र मोहन सिंह जैसे कई लोग मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*