एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर शिक्षक व कर्मचारियों ने जमकर खेली होली
चंदौली जिले में होली के उपलक्ष्य में कालेज स्कूल बंद हुए शिक्षक कर्मचारियों ने खेली जमकर अबीर गुलाल की होली ।
चंदौली जिले में होली के उपलक्ष्य में कालेज स्कूल बंद हुए शिक्षक कर्मचारियों ने खेली जमकर अबीर गुलाल की होली ।
आज सकलडीहा इंटर कालेज परिसर में शिक्षक कर्मचारियों ने होली के पहले अंतिम कार्य दिवस पर जमकर होली खेला अबीर गुलाल एक दूसरे को लगाकर होली की बधाई भी दी। मिष्ठान ओर ठंडई के साथ शिक्षकों ने यह पावन त्योहार को सेलिब्रेट किया। क्योंकि आज के बाद कालेज सोमवार को खुलेगा जिसका आदेश प्रदेश सरकार के द्वारा आज दिया गया।
इस अवसर पर जेपी शर्मा,घनश्याम त्रिपाठी डॉ प्रमोद पांडेय विनोद कुमार विनोद पाठक, त्रिभुवन सिंह शशांक त्रिपाठी, संजय मिश्र,सुरेन्द कुमार, मार्कण्डेय प्रसाद,फैज अहमद,दिलीप सिंह, अजय गुप्ता, कमला पति पांडेय , घनश्याम गुप्ता,राजबली प्रसाद,अर्जुन आर्य,दिलीप सोनकर, उपस्थित रहे संचालन सत्यमूर्तिओझा ने किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*