सैयदराजा थाना समाधान दिवस में 9 शिकायतों में एक का हुआ निस्तारण
चंदौली जिले के सैयदराजा थाना समाधान दिवस में उपजिला अधिकारी अजय मिश्रा व सदर क्षेत्राधिकारी राजवीर सिंह ने लोगों की समस्याओं को सुनकर मामलों को हल कराने की कोशिश की, लेकिन आज आयीं कुल 9 शिकायतों में मात्र एक शिकायत का मौके पर निस्तारण किया जा सका।
बता दें कि चंदौली जिले के सैयदराजा थाना परिसर में आज थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ, जिसमें क्षेत्र के आए हुए लेखपाल, कानूनगो तथा सदर तहसील के उपजिलाधिकारी व सर्किल की क्षेत्राधिकारी मौके ने थाना परिसर में उपस्थित होकर लोगों की समस्याओं को सुनने का काम किया।
शिकायतकर्ताओं द्वारा थाना समाधान दिवस में कुल 9 शिकायतें सामने आयीं, जिसमें 6 शिकायतें राजस्व से संबंधित थीं। वहीं तीन शिकायतें पुलिस से संबंधित बतायी जा रही हैं। तीन में से एक शिकायत का मौके पर निस्तारण कर दिया गया, जबकि बाकी शिकायतों को संबंधित लोगों को सौंप दिया गया।
इस संबंध में उपजिला अधिकारी ने बताया कि राजस्व से संबंधित शिकायतों को हलका इंचार्ज को दे दिया गया है। जल्द ही उसका निस्तारण करा दिया जाएगा। पुलिस से संबंधित मामले के विषय में क्षेत्राधिकारी सदर राजवीर सिंह ने बताया कि तीन शिकायतें पुलिस से संबंधित थीं, जिनका भी निस्तारण कर दिया जाएगा।
इस दौरान सैयदराजा थाना प्रभारी शेषधर पांडेय, इंस्पेक्टर संजय सिंह सहित सभी क्षेत्र के उपनिरीक्षक एवं पुलिसगण उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*