चोरों ने दिनदहाड़े लाखो के गहने को किया पार, परिवार के लोग गए थे अस्पताल
चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के सोनहुला गांव में शुक्रवार को सन्तोष कुमार मिश्रा के घर से चोरों ने दिनदहाड़े करीब 30 लाख रुपये के गहनों को पार कर दिया । परिजन देर शाम को जब घर आये तो बलुआ पुलिस को सूचना दी । मौके पर बलुआ थाना प्रभारी ने रात को मौका मुआयना किया ।
सोनहुला गांव के रहने वाले सन्तोष कुमार मिश्रा "मुन्ना" पुत्र स्व. रामचन्द्र शुक्रवार की सुबह 10 बजे वे अपनी पत्नी को दवा लेने के लिए वाराणसी स्थित एक निजी चिकित्सालय चले गये। दिन में दोपहर को चोर पीछे के रास्ते से मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर घर मे घुसकर आलमारी में रखे हार,तीन सोने की सिकड़ी, झुमका, बाली, मंगलसूत्र, 6 अंगूठी,12 पीस चांदी की पायल,पांच ग्राम सोने की पांच लाकेट चुरा ले गये ।अन्य डाकियूमेन्ट ,तीन मोबाइल व अन्य सामान वही बिस्तर पर फेंक दिया । शाम को जब बेटी घर आयी तो गेट का ताला टूटा व आलमारी से गायब गहने की सूचना अपने ताऊ पूर्व प्रधान संजय मिश्रा को दी । जब देर शाम को गृहस्वामी घर पहुचे तो इसकी जानकारी बलुआ इंस्पेक्टर को दी । बलुआ इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल किया । गृहस्वामी ने बलुआ थाने में लिखित तहरीर दी है । इस संदर्भ में बलुआ थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है । जांच पड़ताल चल रहा है ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*