खलासी की आकाशीय बिजली गिरने से मौत, पोस्टमार्टम के लिए लाश नहीं दे रहे थे परिजन
चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के कांटा साइफन गांव के समीप शुक्रवार की दोपहर पिकअप वाहन को तिरपाल से ढक रहे खलासी पर आकाशीय बिजली गिर गई। इस दौरान खलासी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस दौरान रोते बिलखते परिजन भी पहुंच गये। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस को परिजन शव देने से इंकार कर दिया। पीड़ित परिवार व ग्रामीण मुआवजा की मांग कर रहे थे। पुलिस ने काफी प्रयास के बाद परिजनों को समझा बुझाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सैयदराजा थाना क्षेत्र के कांटा गांव निवासी गोविंद साव के मालवाहक पिकअप वाहन पर इसी गांव निवासी दीपा गुप्ता का 44 वर्षीय छन्नू गुप्ता खलासी का काम करता था। सामान लदा पिकअप वाहन कांटा साइफन के पास चंदौली-चकिया मार्ग किनारे खड़ी थी। शुक्रवार की दोपहर बारिश होने पर सामान बचाने के लिए छन्नू तिरपाल से पिकअप वाहन को ढंक रहा था। इसी दौरान तेज आवाज के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया।
आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि हादसे की जानकारी होने के बाद लोग कुछ कर पाते तबतक गंभीर रूप से झुलसे छन्नू ने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी होते ही परिजन रोते-बिलखते पहुंच गये। मौके पर पहुंची पुलिस शव पीएम के लिए भेजने लगी, लेकिन परिजन शव देने से इंकार मुआवजा की मांग करने लगे।
पुलिस विभागीय अधिकारियों के माध्यम से उचित मुआवजा दिलाने की बात कहीं। इसके बाद परिजन शांत हुए। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अगली कार्रवाई में जुट गई। वहीं घर के कमाऊ सदस्य की मौत पर परिजन दहाड़ मारकर रो रहे थे। इस दौरान मृतक की पत्नी मंजू देवी, पुत्र 22 वर्षीय आकाश, 19 वर्षीय विकास व 17 वर्षीय पुत्री पिंकी का रो रोकर बुरा हाल रहा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*