जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

UP-112 के पीआरवी वाहनों द्वारा पुलिस लाइन से नौबतपुर तक निकाला गया तिरंगा मार्च पास्ट

नौबतपुर तक तिरंगा मार्च पास्ट निकाला गया। उक्त तिरंगा मार्च पास्ट का उद्देश्य आमजनमानस में राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत करना व उनमें सुरक्षा व शान्ति हेतु पुलिस के प्रति विश्वास कायम रखना है।
 

चंदौली जिले में आजादी की 75वीं वर्षगांठ  को अमृत महोत्सव के रुप में मनाये जाने का सिलसिला जारी है, जिसके क्रम में आज  पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण की उपस्थिति में यूपी-112 के पीआरवी वाहनों द्वारा पुलिस लाइन से नौबतपुर तक तिरंगा मार्च पास्ट निकाला गया। उक्त तिरंगा मार्च पास्ट का उद्देश्य आमजनमानस में राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत करना व उनमें सुरक्षा व शान्ति हेतु पुलिस के प्रति विश्वास कायम रखना है।

Tiranga March

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक सदर, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, क्षेत्राधिकारी सदर, मुगलसराय, सकलडीहा, नौगढ़, यातायात, प्रभारी निरीक्षक यूपी-112, प्रभारी निरीक्षक यातायात, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Tiranga March

आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस तरह से जोशोखरोश के साथ जवान आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है और कैसे घर घर तिरंगा अभियान में सहभागिता निभा रहे हैं...

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*