वाराणसी मंडल डॉ प्रदीप सिंह ने महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में बोर्ड परीक्षा के कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण
महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज चंदौली
बोर्ड परीक्षा के कंट्रोल रूम का निरीक्षण
चंदौली जिले में होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा की संयुक्त शिक्षा निदेशक वाराणसी मंडल डॉ प्रदीप सिंह ने महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज चंदौली में बोर्ड परीक्षा के कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया । इस मौके पर जिले के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
बताते चलें कि जनपद में यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा लगातार केंद्राध्यक्षों को निर्देश देने के साथ ही साथ शुचिता पूर्ण परीक्षा कराने की निर्देशित किया जा रहा है जिस के क्रम में आज संयुक्त शिक्षा निदेशक मंडल वाराणसी डॉ प्रदीप सिंह ने महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में बनाए गए कंट्रोल रूम तथा अन्य परीक्षा से संबंधित स्टोर रूम एवं सारी व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के साथ-साथ कमियां मिलने पर उन्हें पूर्ण कराने का जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिया ।
वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा कालेज के प्रधानाचार्य की उपस्थिति में सारी व्यवस्थाओं को पूर्ण करने की सहमति प्रदान की गई । संयुक्त शिक्षा निदेशक को यह अस्वस्थ किया गया कि होने वाले बोर्ड की परीक्षा में किसी प्रकार की और लापरवाही करने वाले व्यक्तियों बक्सा नहीं जाएगा।इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ विजय प्रताप सिंह, प्रकाश सिंह तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ रामचंद्र शुक्ल के साथ विद्यालय के अध्यापक आदि मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*