डोर टू डोर कैम्पेन कर एडुलीडर्स ग्रुप ने मतदाताओ को किया जागरूक
डोर टू डोर कैम्पेन
एडुलीडर्स ग्रुप ने मतदाताओ को किया जागरूक
आपको बता दें कि लोगों को गांव मे डोर टू डोर जाकर महिलाओं एव पुरुषो को मतदान करने के साथ मतदान दिलाने के लिए अपील की गयी।
इस दौरान एडुलीडर्स ग्रुप चन्दौली के संन्योजक सचिनसिंह/निशा सिंह ने रामगढ़ गांव के महिलाओं व पुरुषों के बीच जाकर महिला मतदाताओ को वोट देने के लिए जागरूक किया गया वही बाबा किनाराम मठ में सचिन सिंह / निशा सिंह व अरविंद सिंह ने पुरुष वर्ग में जाकर मतदाताओ को जागरूक किया । तत्पश्चात गाँव की दुकानों पर स्वीप स्टीकर लगाकर दुकानदारों से अपील की गई कि दुकान पर आने वाले सभी ग्राहकों को मतदान करने हेतु निवेदन करें।
इस दौरान मतदाताओ ने एडुलीडर्स ग्रुप की इस सराहनीय पहल की सराहना की ।
वही इस मौके पर मतदाता जागरूक अभियान में एनआरएमएम से सखी समूह व बीएलओ का सहयोग रहा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*