बदहवास व अर्धनग्न अवस्था में खेत में मिली युवती की पहचान करने में असफल है पुलिस, ऐसी है योजना
चंदौली जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के कोड़रिया गांव में बदहवास व अर्धनग्न अवस्था में खेत में मिली युवती की पहचान अब तक कई घंटे बाद भी नहीं हो पायी है। इससे युवती के साथ हुई घटना का रहस्य बना हुआ है। साथ ही पुलिस युवती की पहचान कराने की कार्यवाही करने का दावा कर रही है। फिलहाल युवती कुछ भी बताने में असमर्थ है। अब उसे अर्द्ध विक्षिप्त मानकर मेंटल हास्पिटल में भर्ती कराने की तैयारी कर पर काम किया जा रहा है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के कोड़रिया गांव में शनिवार को खेत में एक युवती बदहवास और अर्धनग्न हाल में तिरपाल में लिपटी मिली थी। वहां जुटे ग्रामीणों ने उसके साथ रेप की आशंका जताते हुए पुलिस को घटना से अवगत कराया था। इससे पुलिस महकमे में खलबली मच गई थी। आनन-फानन में सीओ रामवीर और कोतवाल संतोष सिंह ने मौके पर पहुंचकर अचेतावस्था में युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था।
अस्पताल में जांच में युवती के शरीर पर एक फ्रेश इंजरी और एक खरोंच के निशान मिले थे। इसके बाद चिकित्सकों ने इंटरनल जांच के लिए युवती को गाइनोकोलाजी में रेफर दिया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल, अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह ने भी जिला अस्पताल पहुंचकर जानकारी ली थी। काफी प्रयास के बाद भी उसकी पहचान नहीं हो पायी। साथ ही घटना की सच्चाई भी सामने नहीं आयी। हालांकि पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।
इस संबंध में कोतवाल संतोष सिंह ने बताया कि उक्त युवती अर्द्ध विक्षिप्त है। इसलिए कुछ भी नहीं बता पा रही है। उसकी पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही उसके मानसिक इलाज के लिए मेंटल अस्पताल में इलाज कराने की तैयारी की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*