अभिषेक फार्मेसी कॉलेज में मनाया गया वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे, छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
चंदौली जिले में अभिषेक फार्मेसी कॉलेज में विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया और स्वास्थ्य विभाग में फार्मासिस्ट एक की भूमिका पर सबसे चर्चा की गयी और कहा गया कि लोगों को स्वस्थ रखने में यह एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
इस कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के चेयरमैन डॉ संजय कुमार व प्रधानाचार्य अजीत कुमार सिंह के द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर सहायक प्रोफेसर आलोक कुमार पाल, जावेद अख्तर, गौरीश नारायण सिंह, विनय कुमार जयसवाल, संतलाल वर्मा, ज्ञान प्रकाश, याशमीन खान, मनीषा यादव, शिखा सिंह, शिवांगी शुक्ला, निधि पांडे शिक्षक गण उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम के दौरान डॉ संजय बच्चों को संबोधित करते हुए फार्मासिस्ट का महत्व बताया और उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में फार्मासिस्ट एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, और सभी शिक्षक गण एवं छात्र छात्राओं को इस दिवस को बड़े ही उत्साह के साथ मनाने के लिए बधाई दी व उनकी सक्रिय सहभागिता के लिए सराहना किया।
इस कार्यक्रम में प्रतियोगिताएं भी कराई गई जिसमें छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और उन्हें पुरस्कृत भी किया गया, और साथ-साथ उनके मनोबल को बढ़ाने का कार्य किया गया।
इस मौके पर सहायक प्रोफेसर आलोक कुमार पाल, जावेद अख्तर, गौरीश नारायण सिंह, विनय कुमार जयसवाल, संतलाल वर्मा, ज्ञान प्रकाश, याशमीन खान, मनीषा यादव, शिखा सिंह, शिवांगी शुक्ला, निधि पांडे शिक्षक गण उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*