जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

यथार्थ नर्सिंग कालेज एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट में योग शिविर, सबको दिए गए टिप्स

चंदौली जिले के झांसी में स्थित यथार्थ नर्सिंग कालेज एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के ऑडिटोरियम में योग व मेडिटेशन कार्यक्रम आयोजित करके छात्र-छात्राओं के इससे संबंधित टिप्स दिए गए।

 
ऑडिटोरियम में योग व मेडिटेशन कार्यक्रम आयोजित करके छात्र-छात्राओं के इससे संबंधित टिप्स दिए गए।

चंदौली जिले के झांसी में स्थित यथार्थ नर्सिंग कालेज एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के ऑडिटोरियम में योग व मेडिटेशन कार्यक्रम आयोजित करके छात्र-छात्राओं के इससे संबंधित टिप्स दिए गए।

yoga sivir

संस्थान के निदेशक डॉ. धनंजय सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि राजस्थान से आए योग सेवा संस्था के प्रशिक्षक रामलाल, रिचा श्रीवास्तव, करन एवं वाराणसी से एमके श्रीवास्तव ने छात्र-छात्राओं को ध्यान एवं योग के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए दैनिक जीवन में योग के उपयोग व होने वाले लाभ के बारे में बताया गया।

साथ ही साथ सभी को कुण्डलिनि शक्ति को जागृत करने एवं उससे होने वाले लाभ की जानकारी देते हुए कहा गया कि योग को जीवन का हिस्सा बनाने से हमारी कई समस्याओं का समाधान हो जाता है। इसको जानने के बाद हमें यह जानकारी दूसरों से भी साझा करनी चाहिए।

इस मौके पर निदेशक डॉ. धनन्जय सिंह, प्राचार्य फैरोजा एम, डॉ. खुशबू यादव, रवि कुमार, सूर्यकांत तिवारी, सोनी चौहान, अपराजिता गोस्वामी, अंशुमाला, रिंकू मौर्या, माला सिंह, पुष्पांजलि प्रसाद आदि मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*