योगी सरकार ने की घोषणा : अब हर विधानसभा क्षेत्र में बनेगा 100 बेड का उच्चीकृत अस्पताल
रामनवमी पर प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात देते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी विधानसभा क्षेत्रों में 100 बेड का उच्चीकृत अस्पताल बनाने की घोषणा की है।
रामनवमी पर प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात
सीएम योगी आदित्यनाथ ने की घोषणा
सभी विधानसभा क्षेत्रों में 100 बेड का बनेगा उच्चीकृत अस्पताल
रामनवमी पर प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात देते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी विधानसभा क्षेत्रों में 100 बेड का उच्चीकृत अस्पताल बनाने की घोषणा की है।
आपको बता दें कि जंगल कौड़िया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से रविवार को प्रदेश भर में चलने वाले मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले के शुभारंभ के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा देने के लिए सरकार इस दिशा में आगे बढ़ रही है। इसके अलावा हर विकासखंड में 25 से 30 बेड का बेहतरीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने की दिशा में भी तेजी से कदम बढ़ाए जा रहे हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इंसेफलाइटिस की जो बीमारी 40 साल से बच्चों को असमय कालकवलित कर रही थी। उस पर 4 साल में ही नकल कर दी गई । थोड़ी सी सतर्कता और सामूहिक प्रयास से अगले एक-दो साल में इंसेफलाइटिस सदा के लिए समाप्त हो जाएगी ।
वही मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी द्वारा गर्भवती की गोद भराई के बाद लाभार्थियों को कार्ड और चेक भी प्रदान किया गया। सीएम योगी जी ने कहा कि संवेदनशील सरकार कैसे कार्य करती है करोना काल में सभी ने इसे देखा और परखा है।
वही सीएम योगी आदित्यनाथ जी ने रामनवमी पर प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात देते हुए कहां की हर विधानसभा क्षेत्र में 100 बेड का उच्चीकृत अस्पताल बनाया जाएगा। ताकि लोगों को सुविधा मिल सके और प्रदेश के लोग स्वस्थ रह सकें।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*